सूर्यदेव ने देरी से दिए दर्शन, ठण्ड को देखते हुए संयुक्त आयकर आयुक्त शर्मा ने की मार्मिक अपील
सूर्यदेव ने देरी से दिए दर्शन, ठण्ड को देखते हुए संयुक्त आयकर आयुक्त शर्मा ने की मार्मिक अपील

सूर्यदेव ने देरी से दिए दर्शन, ठण्ड को देखते हुए संयुक्त आयकर आयुक्त शर्मा ने की मार्मिक अपील

बीकानेर, 13 दिसम्बर (हि.स.)। बीकानेर में रविवार को अचानक सर्दी ने पलटा खाया और ठण्ड से लोगों का आम जन-जीवन प्रभावित हुआ। हालांकि शनिवार देर रात्रि अचानक हवा छूटी जिससे धूजणी तो देर रात्रि ही लगने लगी लेकिन रविवार को सूर्यदेव का इंतजार लोग करते रही, सूर्यदेव ने भी देरी से दर्शन दिए। हालांकि लगभग दस बजे तक लोग धूप का इंतजार करते रहे लेकिन धूप के साथ चाय पीने के शौकीनों को रजाई में ही चाय का लुत्फ लेना पड़ा। चूंकि ठंडी हवा की धमक थी इस वजह से लोग कमरों में दुबके रहे। मौसम विभाग के अनुसार शनिवार रात्रि बीकानेर में न्यूनतम तापमान 8.9 डिग्री सेल्सियस पर आ गया है। जबकि आम दिनों की तुलना में 0.3 डिग्री ज्यादा ही है। हालांकि पिछले वर्ष इसी दिन का तापमान 8.6 डिग्री था। सूत्रों के अनुसार बताया जा रहा है कि आ रहे दिनों में तापमान और गिरेगा। उधर संयुक्त आयकर आयुक्त [जेआईटीसी] बीकानेर एस के शर्मा ने सभी औद्योगिक व व्यापारिक प्रतिष्ठानों के उद्योगपतियों/व्यापारियों व आम नागरिकों को समाजसेवा की दृष्टि से नर सेवा नारायण सेवा के भाव की जागृति लाते हुए बताया कि 'ठण्ड शुरू हो गई है, आप सभी से गुज़ारिश है कि आप जब भी रात में अपनी कार या अन्य वाहनों से कहीं बाहर जायें तो अपने पुराने कपड़े, स्वेटर और कम्बल अपने साथ रख लें। जहाँ भी आपको कोई बच्चा, बुजुर्ग या जरूरतमंद ठण्ड से ठिठुरता मिले तो आप उस जरूरतमंद को वह दे दें। आपका यह एक कदम उठाने से किसी जरूरतमंद की जान बचाई जा सकती है। विशेषज्ञों के अनुसार सर्दी के मौसम में ही कोरोना महामारी का प्रकोप बढऩे की आशंका है और यदि हम किसी मानव मात्र को सर्दी से बचाने में सफल होते हैं तो यह साक्षात प्रभु सेवा समान कार्य होगा। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in