सियासी घमासान के बीच भाजपा व पायलट खेमा सोशल मीडिया पर हमलावर
सियासी घमासान के बीच भाजपा व पायलट खेमा सोशल मीडिया पर हमलावर

सियासी घमासान के बीच भाजपा व पायलट खेमा सोशल मीडिया पर हमलावर

जयपुर, 16 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान में चल रहे सियासी घमासान के बीच विपक्षी दल भारतीय जनता पार्टी और पायलट खेमा सोशल मीडिया पर एक्टिव रहकर अशोक गहलोत सरकार के खिलाफ हमलावर बना हुआ है। रालोपा से नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल, केन्द्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत, भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां, राजेन्द्र राठौड़ समेत पायलट समर्थकों ने ट्वीट कर गहलोत सरकार को आड़े हाथों लिया। ट्वीट पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे ने भी किए, वे राजनीति से हटकर रहे। पायलट समर्थक बागी विधायकों ने तो शेरों-शायरी के अंदाज में गहलोत सरकार पर हमला बोला। राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने एक ट्वीट कर पूर्व मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे पर गुरुवार को गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने लिखा कि राजे अल्पमत वाली अशोक गहलोत सरकार को बचाने का प्रयास कर रही है। कांग्रेस पार्टी में उनके करीबी विधायकों से वे लगातार संपर्क में है। उन्होंने यह दावा भी किया कि राजे ने सीकर और नागौर जिले के एक-एक जाट विधायक को फोन कर पायलट खेमे में नहीं जाने की सलाह दी है। इसका उनके पास पुख्ता प्रमाण है। बेनीवाल ने ट्वीट में लिखा कि गहलोत द्वारा विधायकों की बाड़ाबंदी की जा रही है। इससे आमजन के काम थम गए हैं। इससे पहले केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने ट्वीट करते हुए लिखा ऑटो पायलट बनाम फाइटर पायलट। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने लिखा कि गांव बसा नहीं-मंगते पहले ही आ गए। उप नेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने लिखा कि सरकार छटपटा रही है अपनी कुर्सी बचाने के लिए, जनता छटपटा रही है अपनी जान बचाने के लिए। पायलट समर्थक विश्वेंद्र सिंह ने बागी विधायक रामनिवास गावरिया और मुकेश भाकर को टैग करते लिखा कि सबसे छोटी उम्र के विधायक राजनीतिक भविष्य की परवाह किए बिना दमन और अत्याचार के खिलाफ बागी हो गए। धन्य है नागौर की धरती को और इनकी माताओं को जिन्होंने इन वीरों को जन्म दिया। मुकेश भाकर ने लिखा कि द्वंद कहां तक पाला जाए, युद्ध कहां तक टाला जाए। तू भी है तेजा का वंशज, फेंक जहां तक भाला जाए। रामनिवास गावरिया ने लिखा कि जमीर जिन्दा देखा हमारा और हमें बिकाऊ बोल दिया। हम अनमोल थे मगर, उसने हमें पैसों के आरोप से तौल दिया। कर्जदार रहेंगें जोधपुर के वीर शेरों के जिन्होंने जादूगर के वैभव को अपने पैरों तले रोंद दिया। आर-पार की लड़ाई है, हम पीछे नहीं हटते कभी, एक बार जो हर-हर महादेव बोल दिया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in