सात महीने से नहीं मिला इंजीनियरिंग कॉलेजकर्मियों को वेतन, धरना शुरु

सात महीने से नहीं मिला इंजीनियरिंग कॉलेजकर्मियों को वेतन, धरना शुरु
सात महीने से नहीं मिला इंजीनियरिंग कॉलेजकर्मियों को वेतन, धरना शुरु

बीकानेर, 26 अक्टूबर (हि.स.)। राजकीय इंजीनियरिंग कॉलेज, बीकानेर के कार्मिकों को वेतन सम्बन्धी समस्या के निराकरण की मांग को लेकर सोमवार से अनिश्चितकालीन धरना शुरु किया गया है। रेक्टा बीकानेर यूनिट के मीडिया कोर्डिनेटर डा. महेंद्र व्यास ने बताया कि पिछले सात महीने से कॉलेज कर्मचारियों का वेतन नहीं मिला है। उन्होंने बताया कि काफ ी समय से तकनीकी शिक्षा विभाग से आश्वासन के अलावा कुछ हासिल नहीं हुआ है। कर्मचारियों ने चेतावनी देते हुए बताया क यदि सरकार ने वेतन संबंधी समस्या का निराकरण शीघ्र ही नहीं किया तो यह धरना उग्र आंदोलन का रूप लेगा। इसमें सभी शैक्षणिक व प्रशासनिक कार्य ठप कर दिए जाएंगे। वेतन न मिल पाने से परेशान कार्मिकों के लिए घर चलाना मुश्किल हो रहा है उस पर बच्चों की फीस, मकान की किस्तें, मकान का किराया दे पाना कठिन हो रहा है। घर की दैनिक जरूरतों को पूरा कर पाना मुश्किल हो रहा है। अगले महीने दिवाली का त्यौहार भी है ऐसे में सभी कार्मिक काली दिवाली मनाने को मजबूर हो रहे हैं। व्यास ने कहा कि राजस्थान की संवेदनशील सरकार से निवेदन किया गया है कि वह इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर की वेतन संबंधी समस्या का अति शीघ्र समाधान करें। रेक्टा अध्यक्ष डॉ शौकत अली ने बताया कि वेतन ना मिलने पर सभी व्याख्याता प्रशासनिक कार्यों से इस्तीफे देंगे तथा कक्षाओं का बहिष्कार करेंगे। -हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in