साइकिल वितरण योजना को सुचारू करें गहलोत सरकार- दाधीच
साइकिल वितरण योजना को सुचारू करें गहलोत सरकार- दाधीच

साइकिल वितरण योजना को सुचारू करें गहलोत सरकार- दाधीच

जयपुर, 05 सितम्बर (हि.स.)। भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच ने कहा कि पिछली भाजपा सरकार में छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करने के लिये बालिकाओं को साइकिल वितरण करने की शुरूआत की गई थी, लेकिन वर्तमान कांग्रेस सरकार की उदासीनता के कारण साढ़े तीन लाख छात्राओं को निशुल्क साइकिल देने की योजना ठंडे बस्ते में चली गई है। दाधीच ने कहा कि इस बार शिक्षण सत्र 2020-21 में प्रदेश की सरकारी स्कूलों में 9वीं कक्षा में प्रवेश लेने वाली करीब साढ़े तीन लाख बालिकाओं को साइकिलें मिलेंगी या नहीं, इस बारे में सरकार को स्पष्ट करना चाहिये। उन्होंने कहा कि जुलाई में विभाग ने कक्षा 9 में प्रवेश लेने वाली छात्राओं को निशुल्क साइकिलें वितरण करने के लिए राज्य स्तरीय कमेटी की मीटिंग की और करीब साढे़ तीन लाख साइकिलों की जरूरत का अनुमान लगाते हुए टेण्डर भी कॉल कर दिए थे। ये टेण्डर प्री-बीड मीटिंग होने के पहले ही कैंसिल कर दिए हैं। दाधीच का कहना है कि बालिका शिक्षा के प्रति सरकार उदासीन हो गई है। भाजपा सरकार ने ही बालिकाओं को साइकिल वितरण करने की शुरूआत की थी ताकि बालिकाओं को 8वीं के बाद 9वीं और उसके आगे पढ़ने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके, ऐसे में वर्तमान कांग्रेस सरकार को साइकिल वितरण कर बालिका शिक्षा के प्रति गम्भीर होना चाहिए। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in