सही एवं सकारात्मक खबरें बढ़ाती है लोगों का आत्मविश्वास और समाज का मनोबल
सही एवं सकारात्मक खबरें बढ़ाती है लोगों का आत्मविश्वास और समाज का मनोबल

सही एवं सकारात्मक खबरें बढ़ाती है लोगों का आत्मविश्वास और समाज का मनोबल

जयपुर, 14 अगस्त (हि.स.)। पत्र सूचना कार्यालय जयपुर द्वारा शुक्रवार को "कोरोना से जुड़ी सफलता की कहानियों द्वारा समाज के मनोबल में वृद्धि" विषय पर वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार में कोरोना काल के दौरान संचार के विभिन्न पहलुओं पर चर्चा की गई। सकारात्मक खबरों एवं सफलता की कहानियों से समाज पर पड़ने वाले असर पर विशेष चर्चा की गई। वेबीनार में भाग लेते हुए पत्र सूचना कार्यालय जयपुर (रीज़न) की अपर महानिदेशक डॉ. प्रज्ञा पालीवाल गौड़ ने कहा कि लोगों को जागरूक और सशक्त करना ही सरकार का मुख्य लक्ष्य है। कोरोना काल में सरकार ने विभिन्न माध्यमों से सही एवं सकारात्मक खबरों को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया ताकि लोगों में आत्मविश्वास को मजबूत किया जा सके और समाज के मनोबल को बढ़ाया जा सके। वेबीनार की मुख्य वक्ता वरिष्ठ पत्रकार उर्वशी देव रावल ने अपने संबोधन में कहा कि कोरोना महामारी के दौरान समाज के विभिन्न वर्गों एवं लोगों ने अपने-अपने स्तर पर कई महत्वपूर्ण पहल की। इस प्रकार की सकारात्मक खबरें विकट परिस्थितियों में समाज के मनोबल को बढ़ाने में सहायक सिद्ध हुईं। इसके अलावा एमिटी यूनिवर्सिटी के कुलपति अमित जैन ने कहा कि सफलता की कहानियों ने जहां एक ओर कोरोना योद्धाओं का मनोबल बढ़ाया वहीं दूसरी ओर समाज को भी प्रेरित किया। इस वेबीनार का आयोजन एमिटी यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ कम्यूनिकेशन के साथ मिलकर किया गया। इसमें यूनिवर्सिटी के विद्यार्थियों और शिक्षकों ने भाग लिया। वेबीनार का संचालन पत्र सूचना कार्यालय जयपुर के निदेशक प्रेम प्रकाश भारती ने किया। एमिटी यूनिवर्सिटी की प्रोफेसर जयति शर्मा ने यूनिवर्सिटी की तरफ से आभार जताया और पत्र सूचना कार्यालय की ओर से सहायक निदेशक मंजू मीना ने धन्यवाद ज्ञापन किया। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in