सहकारिता सेवा के 116 अधिकारियों का तबादला
सहकारिता सेवा के 116 अधिकारियों का तबादला

सहकारिता सेवा के 116 अधिकारियों का तबादला

जयपुर, 24 दिसम्बर (हि.स.)। सहकारिता विभाग में बुधवार देर रात बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया गया है। विभाग में 116 अधिकारियों के तबादले किए गए हैं। शासन उप सचिव बालूराम ने इस संबंध में आदेश जारी किए हैं। तबादलों में अतिरिक्त रजिस्ट्रार, संयुक्त रजिस्ट्रार, उप रजिस्ट्रार और सहायक रजिस्ट्रार पदों पर तैनात अधिकारियों को शामिल किया गया है। अधिकांश अधिकारियों के तबादले पदोन्नति आधार पर किए गए हैं। तबादला सूची में एपीओ चल रहे अतिरिक्त रजिस्ट्रार प्रेम प्रकाश को क्षेत्रीय अंकेक्षण अधिकारी सहकारी समितियां उदयपुर में लगाया गया है। इसी तरह सहकारी समितियों के विशेष लेखा परीक्षक सुभाष चंद्र अपने पद के काम के साथ-साथ मुख्य व्यवस्थापक क्रय विक्रय सहकारी समिति सादुलपुर का भी काम देखेंगे। सहायक रजिस्ट्रार मिल्क यूनियन बीकानेर पद पर तैनात शिशुपाल सिंह अपने मूल काम के साथ-साथ महाप्रबंधक उपभोक्ता होलसेल भंडार बीकानेर का काम देखेंगे। विशेष लेखा परीक्षक सहकारी समितियां ताराचंद अपने काम के साथ मुख्य कार्यकारी विक्रय सहकारी समिति रावतसर का काम संभालेंगे। इसी तरह राजस्थान स्टेट कोऑपरेटिव बैंक लिमिटेड के महाप्रबंधक नारायण अपने काम के साथ टोंक केंद्रीय सहकारी बैंक के प्रबंध निदेशक का भी काम अग्रिम आदेशों तक संभालेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in