सरकार के कोरोना जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य मेजबान संक्रमित, अधिकारियों व नेताओं में हड़कम्प
सरकार के कोरोना जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य मेजबान संक्रमित, अधिकारियों व नेताओं में हड़कम्प

सरकार के कोरोना जागरुकता कार्यक्रम के मुख्य मेजबान संक्रमित, अधिकारियों व नेताओं में हड़कम्प

सीकर , 06 अक्टूबर (हि.स.)। जिले में मंगलवार को 85 नए व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ अजय चौधरी ने बताया कि मंगलवार को सीकर शहर में 18, फतेहपुर ब्लॉक में 22, खण्डेला ब्लॉक में 9, कूदन ब्लॉक में 3, लक्ष्मणगढ़ ब्लॉक में 6, पिपराली ब्लॉक में 7, श्रीमाधोपुर ब्लॉक में 14 तथा दांता ब्लाक में 6 नए कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए है। एक दिन पूर्व सोमवार को पूर्व जिले के प्रभारी मंत्री डॉ सुभाष गर्ग, प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष व शिक्षा मंत्री गोविन्द सिंह डोटासरा सहित अन्य राजनेताओं व अधिकारियों की उपस्थिति में नगर परिषद भवन में आयोजित कोरोना जागरुकता कार्यक्रम के सक्रिय मेजबान रहे नगर परिषद सीकर के आयुक्त श्रवण विश्नोई के संक्रमित होने की सूचना के साथ हड़कम्प मच गया। कार्यक्रम में आयुक्त के निकट सम्पर्क में रहे प्रशासनिक अधिकारी व राजनीतिक लोग अपनी जांच को लेकर सक्रिय हो गए है। हिन्दुस्थान समाचार / पवन/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in