सत्याग्रह-सर्वोदय-सर्वधर्म समभाव पर होगी राष्ट्रीय वेबीनार
सत्याग्रह-सर्वोदय-सर्वधर्म समभाव पर होगी राष्ट्रीय वेबीनार

सत्याग्रह-सर्वोदय-सर्वधर्म समभाव पर होगी राष्ट्रीय वेबीनार

जयपुर, 28 सितम्बर(हि.स.)। कला एवं संस्कृति विभाग, राजस्थान संस्कृत अकादमी, राजस्थान सिन्धी अकादमी एवं महात्मा गांधी जीवन दर्शन समिति, राजस्थान के संयुक्त तत्वावधान में एक अक्टूबर को अपरान्ह 3 बजे आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय वेबिनार ‘‘वर्तमान परिप्रेक्ष्य में गांधी दर्शन की प्रासंगिकता सत्याग्रह-सर्वोदय-सवधर्म समभाव‘‘ का उद्धाटन मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत करेंगे। कला एवं संस्कृति विभाग की शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि इस राष्ट्रीय वेबिनार में मुख्य अतिथि प्रख्यात गांधीवादी डॉ. एस.एन. सुब्बाराव होंगे । वेबिनार की अध्यक्षता कला एवं संस्कृति मन्त्री डॉ. बी.डी.कल्ला करेंगे। मुख्य वक्ता के रूप में प्रख्यात गांधीवादी पद्मश्री अलंकृत प्रोफेसर रामजीसिंह, बिहार एवं विशिष्ट वक्ताओं में गिरधारी सिंह बापना, पूर्व महाधिवक्ता, राजस्थान एवं डॉ. शीला राय, अध्यक्ष, इण्डियन सोसायटी ऑफ गांधीयन स्टडीज होगी । शासन सचिव मुग्धा सिन्हा ने बताया कि वेबिनार में महात्मा गांधी के 150 वें जयन्ती वर्ष को समर्पित विभिन्न साहित्यिक एवं प्रचार सामग्री का लोकार्पण भी होगा। इनमें राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा प्रकाशित ‘गांधी स्तवन’ एवं अकादमी की पत्रिका ‘स्वरमंगला’ के गांधी विशेषांक का लोकार्पण होगा। इसके साथ ही राजस्था साहित्य अकादमी की प्रमुख पत्रिका ‘मधुमति’ के ‘गांधी विशेषांक’ का लोकार्पण होगा। इसी क्रम में राजस्थान सिन्धी अकादमी द्वारा प्रकाशित ई-पोस्टकार्ड का भी लोकार्पण होगा। अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस पर सेवा का संकल्प दिलायेगे मुख्यमन्त्री एक अक्टूबर को अन्तर्राष्ट्रीय वृद्ध दिवस के अवसर पर कला एवं संस्कृति विभाग एवं राजस्थान संस्कृत अकादमी द्वारा गांधी वृद्ध सेवा संकल्प पत्र तैयार किया गया है। आमजन में वरिष्ठ नागरिकों के प्रति सम्मान का भाव जागृत किये जाने हेतु महात्मा गांधी-वृद्धसेवा-संकल्प का वाचन मुख्यमन्त्री अशोक गहलोत द्वारा किया जावेगा। ‘शब्दों का युद्ध कोरोना के विरूद्ध’ स्लोगन प्रतियोगिता की चयनित प्रविष्टियों की होगी घोषणा कला एवं संस्कृति विभाग एवं राजस्थान संस्कृत अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में मुख्यमन्त्री जन-जागरण घोष के अन्तर्गत 22-30 जून, 2020 को ‘शब्दों का युद्ध कोरोना के विरूद्ध’ राज्य स्तरीय स्लोगन प्रतियोगिता आयोजित की गई। संस्कृत-हिन्दी -राजस्थानी भाषा की 19464 प्रविष्टियों सम्पूर्ण राज्य से प्राप्त हुई। इनमें से प्रत्येक भाषा के श्रेष्ठ 5-5 स्लोगन का चयन कर लिया गया है। चयनित स्लोगन प्रविष्टियों की घोषणा भी इसी वेबिनार में की जावेगी। घोषित नामों को प्रशस्ति पत्र से सम्मानित किया जायगा। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in