संस्कृत विश्वविद्यालय में सीबीसीएस होगा लागू
संस्कृत विश्वविद्यालय में सीबीसीएस होगा लागू

संस्कृत विश्वविद्यालय में सीबीसीएस होगा लागू

जयपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। जगद्गुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्वविद्यालय में इसी शैक्षणिक सत्र से चॉइस बेस्ड क्रेडिट सिस्टम लागू किया जा रहा है। कुलपति डॉ. अनुला मौर्य की अध्यक्षता में हुई विद्या परिषद की बैठक में सीबीसीएस लागू करने का निर्णय लिया गया। तीन साल बाद शुक्रवार को हुई एकेडमिक कौंसिल की मीटिंग में यह निर्णय भी हुआ कि विश्वविद्यालय के शास्त्री, आचार्य, योग विज्ञान पाठ्यक्रम, शिक्षाशास्त्री, शिक्षाचार्य, डिप्लोमा कक्षाओं के लिए अब ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया शुरू होगी। विश्वविद्यालय में प्रवेश के लिए पहली बार ऑनलाइन आवेदन स्वीकार किए जाएंगे। विश्वविद्यालय में जल्द ही नए शैक्षणिक सत्र के लिए प्रवेश कार्यक्रम जारी किया जाएगा। बैठक में कुलसचिव सुरेंद्र सिंह यादव समेत अनेक सदस्य मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in