संभागीय आयुक्त पहुंचे बदहाल पार्कों को देखने : व्यवस्था सुधारने के निर्देश

संभागीय आयुक्त पहुंचे बदहाल पार्कों को देखने : व्यवस्था सुधारने के निर्देश
संभागीय आयुक्त पहुंचे बदहाल पार्कों को देखने : व्यवस्था सुधारने के निर्देश

जोधपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा ने शनिवार को सुबह शहर के विभिन्न पार्कों का निरीक्षण किया और उनके विकास व सौंदर्यकरण के निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा लगातार दो दिनों से अधिकारियों के साथ शहर की व्यवस्था सुधारने व सौंदर्यकरण को बढ़ावा देने के लिए विकास कार्यों का निरीक्षण कर रहे है। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा सुबह बारिश के दौरान शहर के विभिन्न पार्कों का निरीक्षण करने निकले। उन्होंने सर्किट हाउस से प्रस्थान कर गौशाला मैदान, उम्मेद उद्यान, अशोक उद्यान के साथ ही मानसागर पार्क में विकास कार्यो का अवलोकन किया। उन्होंने इन पार्कों के सौंदर्यकरण के निर्देश दिए। साथ ही यहां लोगों के बैठने, घूमने को देखते हुए यहां दूब और पौधे लगाने के निर्देश दिए। साथ ही यहां साफ-सफाई के भी निर्देश दिए। संभागीय आयुक्त ने निरीक्षण के दौरान बताया कि वे शहर के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न विभागों के अधिकारियों, संगठनों के साथ मिलकर शहर के रूप में और अधिक निखारने के लिए प्रयासरत है। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि पार्कों के चारों ओर साफ-सफाई पर विशेष ध्यान दें। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in