संभागीय आयुक्त ने कई अफसरों को थमाई चार्जशीट
संभागीय आयुक्त ने कई अफसरों को थमाई चार्जशीट

संभागीय आयुक्त ने कई अफसरों को थमाई चार्जशीट

बाड़मेर, 11 सितम्बर (हि. स.)। संभागीय आयुक्त डॉ. समित शर्मा का शुक्रवार को एक दिवसीय दौरा जिले के कई अफसरों के लिए कार्य में लापरवाही पर सदमा लेकर आया। इस दौरान यहां हुई जनसुनवाई में 3 घंटे तक डॉ. शर्मा ने धरातल स्तर पर लापरवाही पाए जाने पर संबंधित जिला स्तरीय अधिकारियों की जवाबदेही तय करते हुए उनके विरुद्ध आरोप पत्र जारी करने के निर्देश दिए। निरीक्षण में कई विद्यालय बंद पाए जाने पर मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी, परिषद क्षेत्र में पर्याप्त सफाई नहीं होने तथा जगह-जगह गंदगी मिलने पर नगर परिषद आयुक्त, जिला चिकित्सालय में अव्यवस्था एवं गंदगी पर प्रमुख चिकित्सा अधिकारी, अन्य चिकित्सा संस्थानों में लापरवाही मिलने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, आयुर्वेद औषधालय बंद मिलने पर आयुर्वेद उप निदेशक को आरोप पत्र थमाया गया। जिला मुख्यालय के सिणधरी चौराहे पर मुख्य सडक़ पर रात 8.45 बजे बाद भी शराब के ठेके खुले मिलने पर संबंधित आबकारी निरीक्षक एवं जिला आबकारी अधिकारी की जिम्मेदारी तय करते हुए उन्हें आरोप पत्र जारी करने के साथ-साथ संबंधित थाना अधिकारी को भी आरोप पत्र देने के निर्देश दिए गए। 40 स्थानों पर बिजली चोरी पकड़ी संभागीय आयुक्त डॉ. शर्मा के निर्देश पर उनके साथ आए तीन विशेष सतर्कता दलों एवं पांच स्थानीय सतर्कता दलों ने शुक्रवार को बिजली चोरी की धरपकड़ की। इस दौरान 82 जांच की गई, जिनमें से 40 प्रकरणों में बिजली चोरी एवं 42 प्रकरणों में अनियमितता के मामले पाए जाने पर 9.69 लाख का जुर्माना वसूल किया गया। उन्होंने पचपदरा तहसील के कुडी में नरसींग पुत्र राधाकिशन पालीवाल, बुधाराम पुत्र जगराम विश्नोई एवं पपीयाराम पुत्र भीखाराम पालीवाल द्वारा चलाए जा रहे मावे के भट्टे का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान मावा संदिग्ध पाए जाने पर जांच के लिए मावे के सैम्पल लिये गये। सिवाना के कुण्डल में सुरजीत कुमार पुत्र रामराज यादव हाल निवासी कुण्डल के मावे का भी सैम्पल लिया गया। इस दौरान 40 लीटर घी जब्त कर जांच के लिए घी का सैम्पल लिया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in