शासन में पारदर्शिता तथा जवाबदेही के लिए राज-काज सॉफ्टवेयर का नियमित उपयोग करने के निर्देश
शासन में पारदर्शिता तथा जवाबदेही के लिए राज-काज सॉफ्टवेयर का नियमित उपयोग करने के निर्देश

शासन में पारदर्शिता तथा जवाबदेही के लिए राज-काज सॉफ्टवेयर का नियमित उपयोग करने के निर्देश

जयपुर, 25 सितम्बर(हि.स.)। राज्य सरकार ने परिपत्र जारी कर समस्त विभागों एवं उनके अधीनस्थ कार्यालयों में राज-काज सॉफ्टवेयर (Raj-Kaj software) का नियमित उपयोग किया जाना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये है। मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने बताया कि राज्य सरकार द्वारा ई-गवर्नेन्स को बढावा देने के उद्देश्य से एवं शासन में पारदर्शिता तथा जवाबदेही को बढ़ावा देने के लिए समस्त विभागों एवं उनके अधीनस्थ कार्यालयों में सूचना प्रोद्योगिकी और संचार विभाग द्वारा विकसित राज-काज सॉफ्टवेयर का नियमित उपयोग करने के निर्देश दिये गये हैं। मुख्य सचिव ने बताया कि जिन विभागों द्वारा यह सॉफ्टवेयर एक्टिव नहीं किया गया है वह विभाग से समन्वय स्थापित कर इसका नियमित उपयोग करना आरम्भ करें।. हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in