व्यवसायिक शिक्षकों ने पानी की टंकी पर चढ दी आत्मदाह की धमकी
व्यवसायिक शिक्षकों ने पानी की टंकी पर चढ दी आत्मदाह की धमकी

व्यवसायिक शिक्षकों ने पानी की टंकी पर चढ दी आत्मदाह की धमकी

जयपुर,26 अक्टूबर(हि.स.)। बजाज नगर थाना इलाके में शिक्षा संकुल में प्रदर्शन कर रहे व्यवसायिक शिक्षकों का विरोध सोमवार बढ़ गया और गुस्साए आधा दर्जन व्यवसायिक शिक्षक पानी की टंकी पर चढ़कर आत्मदाह की धमकी देने लगे। इससे पुलिसकर्मियों के हाथ-पांव फूल गए और तुरंत पुलिस आलाधिकारी व सिविल डिफेंस की टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंचे पुलिस के आलाधिकारी और सिविल डिफेंस की टीम ने पानी की टंकी पर चढ़े व्यवसायिक शिक्षकों समझाइश करने लगे, लेकिन व्यवसायिक शिक्षकों ने उनकी एक न सुनी और और अपनी मांगों पर अडे रहे। थानाधिकारी मानवेन्द्र सिंह ने बताया कि शिक्षा संकुल में भारी संख्या में इकट्ठा हुए व्यवसायिक शिक्षक अपनी मांगों को लेकर प्रदर्शन कर रहे है। सोमवार शाम चार बजे तीन पुरूष व दो महिला शिक्षिका शिक्षा संकुल में स्थित पानी की टंकी पर चढ़ गए और अपनी मांगों को लेकर विरोध प्रदर्शन कर पानी की टंकी पर चढक़र आत्मदाह की धमकी देने लगे। इस बारे में पता चलने पर पुलिस आलाधिकारी मौके पर पहुंचे और सिविल डिफेंस की टीम को भी तुरंत बुलाया गया। पुलिस आलाधिकारियों ने समझाइस कर टंकी पर चढ़े शिक्षिकों को उतारने का प्रयास किया,लेकिन उन्होंने पुलिस की बात अनसुनी कर दी। प्रदर्शन कर रहे शिक्षिकों का कहना है कि हमारी मांगों को जब तक नहीं मानी जाती विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in