वैष्णव समाज की बेटी के हत्यारों को जल्द मिले सजा
वैष्णव समाज की बेटी के हत्यारों को जल्द मिले सजा

वैष्णव समाज की बेटी के हत्यारों को जल्द मिले सजा

अजमेर, 08 अक्टूबर(हि.स.)। प्रदेश में बढ़ रही बलात्कार की सामने आ रही है। गत दिनों जोधपुर के लोहावट में वैष्णव समाज की 16 वर्षीय नाबालिग बच्ची की हत्या करने से वैष्णव समाज के लोगों में रोष व्याप्त है। मामले को लेकर अखिल भारतीय वैष्णव विकास ट्रस्ट मुंबई के बैनर तले गुरुवार को समस्त वैष्णव समाज अजमेर के प्रतिनिधियों द्वारा जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नाम ज्ञापन सौंप कर मामले की निष्पक्ष जांच करने और आरोपियों को फांसी की सजा देने की मांग की। अखिल भारतीय वैष्णव विकास ट्रस्ट मुंबई राष्ट्रीय अध्यक्ष दीनदयाल के नेतृत्व में समस्त वैष्णव समाज अजमेर संकल के प्रतिनिधियों ने जिला कलेक्टर प्रकाश राजपुरोहित को मुख्यमंत्री अशोक गहलोत और राज्यपाल के नाम एक ज्ञापन सौंपा। कलेक्टर को दिए ज्ञापन में राष्ट्रीय महिला प्रकोष्ठ की राष्ट्रीय सचिव योगबाल वैष्णव ने बताया कि जोधपुर के लोहावट में वैष्णव समाज की 16 साल की बच्ची की हत्या कर शव को रेलवे ट्रैक पर फेंका गया था। उन्हें अंदेशा है कि बच्ची के साथ रेप भी किया गया। इसके बाद घटना को अंजाम दिया गया। मामले को आत्महत्या का रूप देने के लिए शव ट्रैक पर फेंका गया। रामनिवासी वैष्णव ने कहा कि इस मामले में अब तक पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की है जिससे समाज के लोगों में रोष गहराता जा रहा है। जल्द से जल्द मामले की निष्पक्ष जांच करवाकर दोषियों को फांसी के फंदे पर लटकाया जाए जिससे इस तरह की वारदात की पुनरावृत्ति न हो। वरदात से संपूर्ण राजस्थान के वैष्णव समाज में रोष व्याप्त है, अगर जल्द बच्ची को न्याय नहीं मिला तो समाज को मजबूरन आंदोलन करना पड़ेगा। लिहाजा मु यमंत्री इस मामले में तत्काल न्यायिक जांच के आदेश देकर परिवार को राहत और बच्ची को न्याय दिलाएं। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in