वेटरनरी विश्वविद्यालय में गोल्डन जुबली फोरेज गार्डन का हुआ उद्घाटन

 वेटरनरी विश्वविद्यालय में गोल्डन जुबली फोरेज गार्डन का हुआ उद्घाटन
वेटरनरी विश्वविद्यालय में गोल्डन जुबली फोरेज गार्डन का हुआ उद्घाटन

बीकानेर, 22 दिसम्बर (हि.स.)। बीकानेर स्थित एकमात्र वेटरनरी विश्वविद्यालय के पशुधन चारा संसाधन प्रबन्धन एवं तकनीक केन्द्र में स्थापित गोल्डन जुबली फोरेज गार्डन का वर्चुअल उद्घाटन भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद के महानिदेशक एवं सचिव (डी ए आर ई) डॉ त्रिलोचन महापात्र ने मंगलवार को किया। इस अवसर पर डॉ महापात्र ने कहा कि देश में चारा उत्पादन बढ़ाना एक चुनौतिपूर्ण कार्य है। इसको सफल बनाने के लिए चारा फसलों के उन्नत बीजों की कमी को पूरा करने की कार्य योजना को लागू करना होगा। इस अवसर पर वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो विष्णु शर्मा ने बताया कि फोरेज गार्डन की स्थापना का मुख्य उद्देश्य किसानों में चारा उत्पादन के लिए जागरूकता लाना तथा देश में चारा उत्पादन को बढ़ाना है। इससे विद्यार्थियों, शिक्षकों, किसानों तथा पशुपालकों को विभिन्न चारा फसलों के गुणों, उपयोगिता तथा उत्पादन क्षमता से अवगत करवाया जायेगा। इस कार्यक्रम में उप महानिदेशक (फसल विज्ञान) डॉ तिलक राज शर्मा व निदेशक अनुसंधान डॉ हेमंत दाधिच शामिल हुए। केन्द्र के प्रमुख अन्वेषक डॉ दिनेश जैन ने बताया कि भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद द्वारा संचालित आल इंडिया कोआर्डिनेटेड रिसर्च प्रोजेक्ट आन फोरेज क्रॉप्स एण्ड यूटिलाइजेशन की गोल्डन जुबली कार्यक्रम के अन्तर्गत इस फोरेज गार्डन की स्थापना विश्वविद्यालय में की गई है। फोरेज गार्डन में चारा फसलों की एकवर्षीय तथा बहुवर्षीय प्रजातियों को लगाया गया है। कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोजेक्ट कॉर्डिनेटर डॉ ए.के. रॉय ने बताया कि भारत में कुल 50 गोल्डन जुबली फोरेज गार्डनों की स्थापना की जा चुकी है। कार्यक्रम में देश भर के कृषि एवं वेटरनरी विश्वविद्यालय के कुलपति, निदेशक तथा अनुसंधानकर्ताओं ने हिस्सा लिया। हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in