लोकसेवा आयोग ने विभिन्न विषयों परीक्षा की तिथियां घोषित की
लोकसेवा आयोग ने विभिन्न विषयों परीक्षा की तिथियां घोषित की

लोकसेवा आयोग ने विभिन्न विषयों परीक्षा की तिथियां घोषित की

अजमेर,23 सितम्बर(हि.स.)। राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा प्राध्यापक (संस्कृत शिक्षा विभाग) प्रतियोगी परीक्षा 2020 सहित अन्य विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की परीक्षा तिथियां घोषित कर दी है। यह सभी परीक्षाएं जयपुर और अजमेर जिला मुख्यालयों पर 23 नवंबर से 21 दिसंबर के बीच आयोजित की जाएगी तथा विभिन्न विषयों की परीक्षाओं का विस्तृत कार्यक्रम शीघ्र घोषित कर दिया जाएगा। आयोग के सचिव शुभम चौधरी ने बताया कि (मेडिकल हेल्थ विभाग) फिजियोथेरेपिस्ट स्क्रीनिंग टेस्ट 2018 की परीक्षा 23 नवंबर को, (एग्रीकल्चर विभाग) की एग्रीकल्चर रिसर्च ऑफिसर एवं एग्रीकल्चर कैमिस्ट्री स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 की परीक्षा 24 नवंबर को, (फैक्ट्री एवं बॉयलर विभाग) इंस्पेक्टर फैक्ट्री एवं बॉयलर स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 की परीक्षा 25 नवंबर को, (संस्कृत शिक्षा विभाग) लेक्चरार एवं स्कूल एग्जाम 2020 की परीक्षा 14 से 18 दिसंबर को तथा (एग्रीकल्चर विभाग) के सहायक सांख्यिकी अधिकारी स्क्रीनिंग टेस्ट 2020 की परीक्षा 21 दिसंबर को आयोजित की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in