लारेंस विश्नोई गैंग का एक गुर्गा चढा पुलिस के हत्थे
लारेंस विश्नोई गैंग का एक गुर्गा चढा पुलिस के हत्थे

लारेंस विश्नोई गैंग का एक गुर्गा चढा पुलिस के हत्थे

जयपुर,11 सितम्बर (हि.स.)। कालवाड थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर शुक्रवार को लारेंस विश्नोई गैंग के एक गुर्गे को गिरफ्तार किया है। आरोपित फर्जी नाम-पते की आईडी से इलाके में रह रहा था। पुलिस ने आरोपित के पास से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई है। पुलिस को उसके मोबाइल में लोरेंस से बातचीत करने के सबुत भी हाथ लगे है। फिलहाल आरोपित से पूछताछ की जा रही है। पुलिस उपायुक्त जयपुर डीसीपी (पश्चिम) प्रदीप मोहन ने बताया कि कालवाड थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि लारेंस विश्नोई गैंग का एक बदमाश कालवाड क्षेत्र मे रह रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने बताए गए हुलिए के आधार पर संदिग्ध पर नजर रखी गई। पुलिस ने बलजिन्दर सिंह निवासी अटारी रामपुरा एसअीएस नगर पंजाब को हिरासत में लिया। थानाधिकारी लोकपाल सिंह राठौड़ उपनिरीक्षक ने बताया कि पूछताछ में आरोपित ने अपना असली नाम सुरेन्द्र जाट (22) निवासी सुनारो का मोहल्ला सदर नागौर होना बताया और फर्जी आधार कार्ड के जरिए निवास करना स्वीकार किया। जिसके कब्जे से चोरी की एक बाइक भी बरामद की गई।आरोपित से पूछताछ में राहुल कच्छावा (जो मण्डोर जोधपुर में लूट की वारदात कर चुका है) , सोहन विश्नोई बाडमेर व गुजरात बॉर्डर पर हथियारों की खरीद-फरोख्त करने वाले किशन धानेडा, काला भाई व अनिल छीपी हरियाणा का साथी होना बताया। बागडू जिसने हरियाणा में फायरिंग की थी उसका भी आरोपित साथी है। इसके अलावा कुकी हरियाणा नाम के अपराधी का भी साथी है। पिछले 6 वर्षो से जेल में बंद नरेश करोली भी इसका साथी है। लारेंस विश्नोई के साथ ही इन सभी बदमाशों ने वाटसएप कॉल के जरिए बातचीत करने के स्क्रीन शॉटस इसके मोबाइल में मिले है। पुलिस पूछताछ में आरोपित से कई बड़े मामले खुलने की संभावना जताई गई है। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in