लापरवाही पर आरओ व पीठासीन अधिकारी निलम्बित
लापरवाही पर आरओ व पीठासीन अधिकारी निलम्बित

लापरवाही पर आरओ व पीठासीन अधिकारी निलम्बित

पाली, 24 सितम्बर (हि.स.)। पंचायतीराज चुनाव प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने के कारण एक रिटर्निंग अधिकारी एवं एक पीठासीन अधिकारी को जिला कलक्टर ने गुरुवार को निलम्बित कर दिया। उन्होंने बताया कि राजकीय माध्यमिक विद्यालय पिपलियां खुर्द के प्रधानाचार्य गोपालसिंह उदावत को पंचायती राज चुनाव नियम 1994 के नियम 56 के तहत दल संख्या 36 में रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया था। बिना सक्षम स्वीकृति के प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहने एवं अपने कर्तव्य के प्रति लापरवाही बरतने पर जारी नोटिस का संतोषप्रद जवाब प्रस्तुत नहीं करने पर उन्हें निलम्बित कर दिया गया है। इसी प्रकार उच्च माध्यमिक विद्यालय फालना में नियुक्त कार्यालय सहायक राजेन्द्र भाटी को भी चुनाव कार्य में लापरवाही बरतने पर निलम्बित किया गया है। भाटी को पंचायत चुनाव में पीठासीन अधिकारी बनाकर प्रशिक्षण लेने के आदेश दिए गए थे, परन्तु भाटी प्रशिक्षण में अनुपस्थित रहे एवं उन्हे दिए गए नोटिस का प्रत्युत्तर भी संतोषजनक नहीं रहा है। दोनो कार्मिकों का मुख्यालय जिला चुनाव नियंत्रण कक्ष में किया गया है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in