रोडवेज में बुकिंग एजेंट को टिकट बिक्री पर मिलेगी 3 प्रतिशत तक प्रोत्साहन राशि
रोडवेज में बुकिंग एजेंट को टिकट बिक्री पर मिलेगी 3 प्रतिशत तक प्रोत्साहन राशि

रोडवेज में बुकिंग एजेंट को टिकट बिक्री पर मिलेगी 3 प्रतिशत तक प्रोत्साहन राशि

जयपुर, 03 जुलाई (हि.स.)। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम द्वारा राजस्व में बढ़ोतरी करने तथा आमजन की सुविधा के लिए बुकिंग एजेंटों की संख्या बढ़ाने एवं कोरोना संक्रमण के दौर में लोगों को रोजगार देने के उद्देश्य से बुकिंग एजेंट को अधिकतम 3 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि का भुगतान करने के आदेश दिए गए है। राजस्थान रोडवेज के सीएमडी नवीन जैन ने बताया कि रोडवेज की बुकिंग एजेण्ट योजना में बुकिंग एजेंट को 2 से 5 लाख रुपये की मासिक बिक्री पर 2 प्रतिशत, 5 से 6 लाख तक 2.25 प्रतिशत, 6 से 7 लाख तक 2.50 प्रतिशत, 7 से 8 लाख तक 2.75 प्रतिशत एवं 8 लाख से अधिक मासिक टिकट बिक्री पर 3 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि देय होगी। बुकिंग एजेंटों को टिकटों की मासिक बिक्री पर नियमानुसार अधिकतम 5 प्रतिशत कमीशन दर पहले की तरह मिलती रहेगी। केन्द्रीय बस स्टैण्ड जयपुर पर नियुक्त बुकिंग एजेंट को 5 लाख रुपए तक मासिक टिकट बिक्री पर 2 प्रतिशत, 5 से अधिक राशि पर 2.5 प्रतिशत कमीशन देय होगा। यहां अलग से प्रोत्साहन राशि देय नहीं होगी। उल्लेखनीय है कि पूर्व में बुकिंग एजेण्ट योजना के तहत बुकिंग एजेण्ट को 2 लाख रुपए से अधिक राशि पर 2 प्रतिशत प्रोत्साहन राशि राजस्थान रोडवेज द्वारा दी जा रही थी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in