रोडवेज बस स्टैण्डों व बसों के विज्ञापनदाताओं को लाइसेंस फीस में राहत
रोडवेज बस स्टैण्डों व बसों के विज्ञापनदाताओं को लाइसेंस फीस में राहत

रोडवेज बस स्टैण्डों व बसों के विज्ञापनदाताओं को लाइसेंस फीस में राहत

जयपुर, 02 जुलाई (हि.स.)। मुख्यमंत्री की मंशा के अनुरूप राजस्थान रोडवेज ने वित्त विभाग के आदेशों के अनुसरण में निगम से सम्बन्धित संवेदकों और अनुबन्धकत्र्ताओं को लॉकडाउन अवधि में राहत देने का निर्णय किया है। निगम की बसों पर विज्ञापन देने वाले, बस स्टैण्डों पर कैंटीन स्टॉल संचालित करने वाले तथा डीलक्स आगार में पार्सल सेवा संचालित करने वाले सभी प्रकार के वर्गों को राज्य सरकार द्वारा जारी परिपत्रों के अनुसरण में राहत दी गई है। रोडवेज के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक नवीन जैन ने बताया कि रोडवेज की बसों पर विज्ञापन प्रदर्शनकत्र्ताओं की अप्रैल 2020 से जून 2020 तक लाइसेंस फीस में शत प्रतिशत छूट तथा जुलाई से अगस्त तक पूरे माह में संचालित बसों की औसत वास्तविक संख्या के आधार पर लाइसेंस फीस वसूल की जाएगी। बस स्टैण्डों पर केन्टीन स्टॉल आदि लाइसेंसधारियों को अप्रैल से जून तक लाइसेंस फीस में शत-प्रतिशत छूट दी गई है। पार्सल सेवा संचालनकत्र्ता (डीलक्स आगार) लाइसेंसधारी को अप्रैल से जून तक लाइसेंस फीस में शत-प्रतिशत छूट मिलेगी। यह राहत छोटे व्यापारियों को काफी राहत देगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in