रोडवेज की शीतकालीन समय सारणी एक जनवरी से लागू
रोडवेज की शीतकालीन समय सारणी एक जनवरी से लागू

रोडवेज की शीतकालीन समय सारणी एक जनवरी से लागू

जयपुर, 22 दिसम्बर (हि.स.) राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक राजेश्वर सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार को मुख्यालय में हुई अधिकारियों की बैठक में शीतकालीन समय सारिणी लागू कर एक जनवरी, 2021 से बसों का संचालन करने का निर्णय लिया गया हैं। सिंह ने बताया कि राजस्थान रोड़वेज द्वारा कोविड-19 के प्रकोप के कारण समय सारिणी के अनुरूप बसों का संचालन नही होने के कारण आमजन को परिवहन साधन की कमी पूरी करने के लिये एक जनवरी से लागू करने का निर्णय लिया गया है। उल्लेखनीय है कि राजस्थान रोडवेज द्वारा आमजन की सुविधा के लिये कोरोना काल में तीन जून से बसों का संचालन किया गया। लेकिन कोविड-19 के प्रकोप के कारण शीतकालीन समय सारिणी एक अक्टूबर से लागू नहीं की जा सकी। सिंह ने आज बैठक में मुख्य प्रबन्धको को निर्देश दिया कि शीतकालीन समय सारिणी को लागू करने के लिये आगार स्तर पर चालक-परिचालकों की कमी कार्यालय में काम कर रहे चालक-परिचालकों की समीक्षा कर उन्हें मार्गों पर भेजा जावें। इसके साथ ही मार्ग पर चालक-परिचालकों को राजस्थान की परम्परा के अनुरूप यात्रियों को अतिथि मानकर स्वागत करना चाहिए, जिससे यात्रियों का रोडवेज से जुडाव बना रहे। सिंह ने बताया कि शीतकालीन समय सारिणी राजस्थान के अलावा 11 राज्यों में हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, हिमाचाल, चंडीगढ, जम्मू- कश्मीर, उत्तराखण्ड, उत्तर प्रदेश, मध्यप्रदेश, गुजरात एवं महाराष्ट्र के लिये बसें संचालित की जावेगी। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in