रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारियों की ऑन लाइन पेंशन अदालत
रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारियों की ऑन लाइन पेंशन अदालत

रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारियों की ऑन लाइन पेंशन अदालत

जोधपुर, 15 दिसम्बर (हि.स.)। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर रेलवे के सेवानिवृत कर्मचारियों के पेंशन संबधी मामलों को निपटाने के लिए रेलवे पेंशन अदालत सम्पन्न हुई।इस वर्ष कोविड 19 परिस्थितियों के कारण पेंशन अदालत ऑन लाइन आयोजित की गई। उत्तर पश्चिम रेलवे के वरिष्ठ जनसम्पर्क अधिकारी गोपाल शर्मा ने बताया कि मंडल रेल प्रबन्धक सुश्री गीतिका पाण्डेय के निर्देशानुसार इस वर्ष कोविड 19 की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए तथा बुजुर्ग सेवानिवृत रेल कर्मचारियों के स्वास्थ्य के प्रति सजग रहते हुए पेंशन अदालत को ऑनलाइन आयोजित किया गया। वरिष्ठ मंडल कार्मिक अधिकारी रघुवीर सिंह चारण ने बताया कि इस वर्ष कुल 7 सेवानिवृत रेल कर्मचारियों के परिवाद मंडल रेल प्रबन्धक कार्यालय को प्राप्त हुए थे। जिन सभी का निस्तारण करके पत्र के माध्यम से सेवानिवृत कर्मचारियों को सूचित किया गया। इस के साथ ही उन्हें एक लिंक भी भेजा गया जिस पर सम्पर्क करके अपना पक्ष या अग्रिम कार्यवाही व निस्तारण की विस्तृत जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।आज इस संबंध में जोधपुर के बाहर रहने वाले कर्मचारियों द्वारा सम्पर्क किया गया तथा अपने परिवाद सम्बन्धी जानकारी प्राप्त की। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in