रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार
रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार

रेजिडेंट डॉक्टर्स ने किया दो घंटे कार्य बहिष्कार

अजमेर, 05 नवम्बर(हि.स.)। जवाहरलाल नेहरू अस्पताल में 27 अक्टूबर को मरीज की मौत के बाद चिकित्सकों एवं नर्सिंगकर्मियों के साथ हुई मारपीट के मामले में गुरुवार को रेजिडेंट डॉक्टर्स के द्वारा दो घंटे का कार्य बहिष्कार किया गया। मालूम हो कि बुधवार को राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन की अजमेर जिला ईकाई के अध्यक्ष गंगाशरण जाटव के नेतृत्व को जेएलएन अस्पताल के सभी नर्सिंग कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर विरोध जताया था। रेजिडेंट्स एसोसिएशन के अध्यक्ष डॉ गोवर्धन सैनी ने बताया कि 27 अक्टूबर को मरीज की मौत के बाद चिकित्सकों और नर्सिंगकर्मियों के साथ मृतक के परिजन द्वारा मारपीट की थी। जिसको लेकर उन्होंने मामला भी दर्ज करवाया था। लेकिन अभी तक पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की और न ही किसी को गिरफ्तार किया है। जिसे लेकर सभी चिकित्सक कर्मियों में आक्रोश व्याप्त है, आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर रेजिडेंट डॉक्टर्स द्वारा 2 घंटे का कार्य बहिष्कार करते हुए कलेक्ट्रेट परिसर पर विरोध प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा यह कार्य बहिष्कार गुरुवार से रविवार तक प्रतिदिन 2 घंटे का रहेगा। कोरोनावायरस की वजह से नर्सिंग कर्मी व रेजिडेंट डॉक्टर्स हड़ताल पर नहीं गए हैं, शांतिपूर्वक ढंग से अपना विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उन्होंने चेतावनी दी है यदि रविवार तक जिला प्रशासन द्वारा आरोपियों के खिलाफ कोई कार्यवाही अमल में नहीं लाई गई तो चिकित्सा कर्मियों द्वारा सोमवार से पूरे प्रदेश में कार्य बहिष्कार व प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी सम्मत जिम्मेदारी राज्य सरकार और जिला प्रशासन की होगी। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in