रेजिडेंट डॉक्टर ने किया मीडियाकर्मी से अभद्र व्यवहार
रेजिडेंट डॉक्टर ने किया मीडियाकर्मी से अभद्र व्यवहार

रेजिडेंट डॉक्टर ने किया मीडियाकर्मी से अभद्र व्यवहार

उदयपुर, 11 अगस्त (हि.स.)। उदयपुर में रेजिडेंट डॉक्टर द्वारा मीडियाकर्मी से अभद्र व्यवहार से आहत मीडियाकर्मियों ने मंगलवार को लेकसिटी प्रेस क्लब के बैनर तले जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंप सख्त कार्रवाई की मांग की। लेकसिटी प्रेस क्लब अध्यक्ष प्रताप सिंह राठौड़ ने बताया कि मीडियाकर्मी शंकर सरगरा सोमवार को दोपहर में एमबी राजकीय अस्पताल की मोर्चरी में रूटीन कवरेज के लिए गए थे। इस दौरान वहां मौजूद रेजिडेंट डॉक्टर अमित मालव ने सरगरा के साथ अभद्र व्यवहार किया और अपने पास लाइसेंसी रिवॉल्वर होने की बात कहते हुए गोली मारने की धमकी भी दी। वहां मौजूद चिकित्साकर्मियों व अन्यजनों ने बीच-बचाव करते हुए उसे समझाया। ज्ञापन में बताया गया कि डॉ. मालव पर पूर्व में भी ऐसी अभद्र व्यवहार की शिकायतें आती रही हैं। पूर्व में बूंदी पदस्थापन के दौरान भी जिला चिकित्सालय में बाबू के साथ मारपीट कर देसी कट्टा तान देने का भी इस रेजिडेंट पर आरोप है। राठौड़ ने बताया कि कोरोना महामारी के दौरान मीडियाकर्मी अपनी जान की परवाह किये बिना कवरेज करते हुए चिकित्सा विभाग व जिला प्रशासन का सहयोग कर रहे हैं। ऐसे में एक डॉक्टर द्वारा मीडियाकर्मी के साथ अभद्र व्यवहार से सभी मीडियाकर्मी आहत हैं। उन्होंने ज्ञापन में डॉ. मालव के इस अभद्र व्यवहार की जांच कराते हुए उसे बर्खास्त करने की मांग की। ज्ञापन देने के दौरान प्रेस क्लब से जुड़े पदाधिकारी व मीडियाकर्मी मौजूद रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सुनीता कौशल/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in