राष्ट्र्रीय मिलिट्री स्कूलों के परीक्षा परिणाम में धौलपुर रहा अव्वल
राष्ट्र्रीय मिलिट्री स्कूलों के परीक्षा परिणाम में धौलपुर रहा अव्वल

राष्ट्र्रीय मिलिट्री स्कूलों के परीक्षा परिणाम में धौलपुर रहा अव्वल

धौलपुर,16 जुलाई (हि.स.)। राष्ट्र्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर के छात्रों ने हाल ही में केन्द्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा घोषित दसवीं व बारहवीं के परीक्षा परिणामों में अपना परचम लहराया है। देश में रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित स्थित सभी पांचों राष्ट्र्रीय मिलिट्री स्कूलों के परीक्षा परिणामों की सूची में धौलपुर मिलिट्री स्कूल का दसवीं का परीक्षा परिणाम प्रथम स्थान पर व बारहवीं का परिणाम द्वितीय स्थान पर रहा है। प्राचार्य लेफ्टीनेंट कर्नल निलेश इंगले ने बताया कि विद्यालय के छात्रों का परीक्षा परिणाम जहां शत प्रतिशत रहा है, वहीं विद्यालय के समस्त छात्र श्रेष्ठ अकों से उत्तीर्ण हुए हैं। दसवीं के तीन छात्रों के अंक 95 प्रतिशत से अधिक हैैं एवं 20 छात्रों ने 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त किये हैं। दशवीं कक्षा के छात्र ऋषव कुमार ने 96 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। वहीं 06 छात्रों ने गणित विषय में 100 में से 100 अंक प्राप्त किये हैं। क़क्षा दशवीं के सभी 57 छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। कक्षा बारहवीं के भी सभी छात्र प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं तथा 25 में से 24 छात्रों के प्राप्तांक 70 प्रतिशत से अधिक हैं। छात्र कुलदीप ने 89 प्रतिशत अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान प्राप्त किया है। विदित हो कि छात्र कुलदीप का चयन एनडीए में हो गया है। विद्यालय के प्राचार्य लेफ्टीनेंट कर्नल निलेश इंगले ने इस अभूतपूर्व सफलता का श्रेय शिक्षकों की मेहनत, समर्पण भाव, छात्रों के कठोर परिश्रम व उच्च अधिकारियों के मार्ग दर्शन को दिया है। बताते चलें कि पूरे देश में रक्षा मंत्रालय द्वारा संचालित देश के पांच राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर, अजमेर,चैल, बेंगलुरू और बैंगलोर में स्थित हैं। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in