राष्ट्रीय सुरक्षा एवं राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर वेबिनार
राष्ट्रीय सुरक्षा एवं राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर वेबिनार

राष्ट्रीय सुरक्षा एवं राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका पर वेबिनार

जयपुर, 07 अगस्त (हि.स.)। सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के क्षेत्रीय लोक संपर्क ब्यूरो, उदयपुर की ओर से शुक्रवार को राष्ट्रीय सुरक्षा एवं राष्ट्र निर्माण में नागरिकों की भूमिका विषय पर एक विशेष वेबिनार आयोजित किया गया। वेबिनार को सम्बोधित करते हुए सीमा सुरक्षा बल बटालियन उदयपुर के सहायक कमांडेन्ट एम. एल. पूनिया ने कहा कि देश के सामने आंतरिक और बाहरी दोनों स्तरों पर ही कई तरह की चुनौतियां हैं। पूनिया ने कहा कि बाहरी चुनौतियों से निपटने में देश के सैन्य बल सक्षम हैं, लेकिन आंतरिक चुनौतियों का सामना करने के लिए नागरिकों को भी लगातार जागरूक रहना आवश्यक है। उन्होंने युवाओं को सैन्य बलो में भर्ती के लिए प्रेरित करते हुए कहा कि सेना में कैरियर के साथ -साथ व्यक्तित्व विकास के भी पूरे अवसर उपलब्ध करवाए जाते हैं। प्रादेशिक लोक संपर्क ब्यूरो, जयपुर के सहायक निदेशक अनुराग वाजपेयी ने वेबिनार के महत्व तथा विभाग की गतिविधियों पर प्रकाश डाला। वेबीनार में झाडौल फलासियां विधायक बाबूलाल खराड़ी, उदयपुर कैम्प के सैन्य अधिकारी , सैनिक तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की कार्यकर्ता एवं आशा सहयोगनियों तथा उदयपुर ,राजसमंद, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले में कार्यरत शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग सहित अनेक विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारियों ने भाग लिया। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in