राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर डॉ. पूनियां एवं चन्द्रशेखर ने ली अभियान के जिला प्रभारियों की बैठक
राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर डॉ. पूनियां एवं चन्द्रशेखर ने ली अभियान के जिला प्रभारियों की बैठक

राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर डॉ. पूनियां एवं चन्द्रशेखर ने ली अभियान के जिला प्रभारियों की बैठक

जयपुर, 16 सितम्बर (हि.स.)। भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां एवं प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति पर वर्चुअल माध्यम से राष्ट्रीय शिक्षा नीति अभियान के जिला प्रभारियों की बैठक ली। प्रदेश महामंत्री एवं राष्ट्रीय शिक्षा नीति अभियान की प्रदेश प्रभारी दीया कुमारी एवं सह-प्रभारी वासुदेव देवनानी, नाहर सिंह जोधा, प्रदेश उपाध्यक्ष मुकेश दाधीच बैठक में मौजूद रहे। प्रदेश संगठन महामंत्री चन्द्रशेखर ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति ऐतिहासिक शिक्षा नीति है, जिसका व्यापक प्रचार-प्रसार हो और इस नीति को विद्या भारती की प्रतियोगिता एवं मण्डल वेबिनार के माध्यम से आमजन तक पहुंचाने का कार्य करने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी ने शिक्षक सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा था कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति का पाठ्यक्रम दूरदर्शी, भविष्य निर्माण करने वाला और वैज्ञानिक दृष्टिकोण वाला होगा और उन्होंने कहा था कि पिछले 30-40 सालों में समय के साथ दुनिया के हर क्षेत्र में बदलाव हुए हैं, ऐसे में पुराने ढर्रे पर ही हमारी पुरानी शिक्षा व्यवस्था को बदलना बहुत आवश्यक था, इसलिए विद्यार्थी का विभिन्न पहलुओं से मूल्यांकन एवं विकास करने के दृष्टिकोण से केन्द्र सरकार नई राष्ट्र शिक्षा नीति लेकर आई, जो देश की शिक्षा व्यवस्था के लिए बड़ा क्रांतिकारी कदम है। डॉ. पूनियां ने राष्ट्रीय शिक्षा नीति सम्बोधन में कहा कि केन्द्र की नरेन्द्र मोदी सरकार ने नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से शिक्षा को देश की नीतियों के अनुकूल व्यवहारिक बनाने की अभिनव पहल की है, जो ऐतिहासिक एवं क्रांतिकारी निर्णय है। शिक्षा नीति की विशेषताओं को पार्टी पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जनता के बीच में मुखरता से पहुंचाने पर कार्य करने की जरूरत है। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in