राधाष्टमी पर छोटी काशी के राधाकृष्ण मंदिरों में प्राकृट्योत्सव का छाया उल्लास
राधाष्टमी पर छोटी काशी के राधाकृष्ण मंदिरों में प्राकृट्योत्सव का छाया उल्लास

राधाष्टमी पर छोटी काशी के राधाकृष्ण मंदिरों में प्राकृट्योत्सव का छाया उल्लास

जयपुर,26 अगस्त (हि.स.)। भाद्रपद शुक्ल अष्टमी पर बुधवार को सुबह से छोटी काशी जयपुर के राधाकृष्ण मंदिरों में वृषभानु दुलारी राधाजी के प्राकृट्योत्सव का उल्लास छाया रहा। इस अवसर पर राधाजी का जन्माभिषेक, शोडषोपचार पूजन, श्रृंगार, आरती, बधाईगान और उछाल के आयोजन हुए। इस दौरान घंटे-घडिय़ाल की ध्वनि गुंजायमान होती रही। लेकिन कोरोना के कारण श्रद्धालुओं का मंदिरों में प्रवेश निषेध रहा और बिना श्रद्धालुओं के ही सादगी से उत्सव मनाया गया। उत्सव व झांकी दर्शन ऑनलाइन व सोशल मीडिया के माध्यम से करवाए गए। गोविन्ददेवजी के मंदिर में राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया आराध्य गोविन्ददेवजी के मंदिर में राधा रानी का जन्मोत्सव मनाया गया। महंत अंजन कुमार गोस्वामी के सान्निध्य में मंगला आरती के बाद 4.45 बजे तिथि पूजा व प्रियाजी का अभिषेक हुआ। अभिषेक दर्शन खुलने पर आतीशबाजी की गई। इस अवसर पर ठाकुरजी को विशेष व्यंजन पंजीरी लड्डू व मावे की बर्फी का भोग लगाया गया। मंदिर के प्रवक्ता मानस गोस्वामी ने बताया कि अभिषेक के बाद ठाकुरजी को पीले पोशाक व अलंकार धारण करवाए गए। मंदिर के मुख्य द्वार पर शहनाई वादन हुआ। धूप झांकी खुलने पर अधिवास पूजन व 56 भोग झांकी दर्शन हुए। श्रृ्गांर झांकी के बाद राधारानी का जन्मोत्सव मनाया गया एवं खुशी में उछाल की गई। इस बार कोरोना के कारण श्रद्धालु उत्सव में शामिल नहीं हो सके। उत्सव दर्शन ऑनलाइन करवाए गए। लाड़लीजी मंदिर में राधाजी का पंचामृताभिषेक हुआ रामगंज बाजार स्थित लाड़लीजी मंदिर में महंत संजय गोस्वामी के सान्निध्य में सुबह 5.30 बजे राधाजी का पंचामृताभिषेक किया गया। ठाकुरजी को पीत रंग की पोशाक व अलंकार धारण करवा कर श्रृ्ंगार किया गया। इसके बाद धूप झांकी में चरण दर्शन,9 बजे वृषभानु दुलारी पालना दर्शन भक्तों को सोशल मीडिया के माध्यम से करवाए गए। अपराह्न एक बजे से उछाल, बधाई व वात्सल्य पदों का गायन हुआ। अपराह्न 3 बजे से हेरी समाज व ग्वारिया समाज आदि कार्यक्रम हुए। इसके अलावा भक्ति संगीत व बधाई गान कार्यक्रम हुआ। ब्रजनिधि मंदिर में राधाजी का जन्माभिषेक चांदनी चौक स्थित देवस्थान विभाग के ब्रजनिधि मंदिर में सुबह 5.30 बजे पुजारी भूपेन्द्र कुमार रावल के सान्निध्य में राधाजी का जन्माभिषेक किया गया। ठाकुरजी को पीली पौशाक धारण करवा कर श्रृंगार किया गया। भोग आरती में विशेष व्यंजनों का भोग लगाया गया। कोरोना के कारण इस बार बड़ा आयोजन नहीं हुआ। पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में राधा रानी का प्राकृट्य उत्सव मनाया सुभाष चौक पानों का दरीबा स्थित सरस निकुंज में पीठाधीश्वर अलबेली माधुरी शरण के सान्निध्य में राधा रानी का प्राकृट्य उत्सव मनाया गया। प्रवक्ता प्रवीण बड़े भैया ने बताया कि सुबह ठाकुर राधासरस बिहारी जू सरकार का अभिषेक कर भक्तों को शृंगार आरती दर्शन करवाए गए। शहर के पुरानी बस्ती स्थित राधा गोपीनाथ, चौड़ा रास्ता स्थित राधा दामोदर, मदन बिहारी, चांदनी चौक स्थित आनंद कृष्ण बिहारी सहित विभिन्न कृष्ण मंदिरों में भी राधाष्टमी मनाई गई। राधाष्टमी महोत्सव ऑनलाइन ही मनाया गया हरे कृष्ण मूवमेंट जयपुर के जगतपुरा स्थित श्री कृष्ण बलराम मंदिर द्वारा राधा रानी का प्राकट्य उत्सव राधाष्टमी महोत्सव का भव्य आयोजन किये गए। मंदिर के अध्यक्ष चंचला पति दास ने बताया कि राधाष्टमी के दिन ठाकुर जी को नवीन वस्त्र धारण करवाए गए एवं फूलों से विशेष श्रंगार किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/दिनेश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in