राज्य स्तरीय हेल्पलाइन 181 का सुदृढ़ीकरण,  राज्य व जिला स्तर तक वॉर रूम स्थापित
राज्य स्तरीय हेल्पलाइन 181 का सुदृढ़ीकरण, राज्य व जिला स्तर तक वॉर रूम स्थापित

राज्य स्तरीय हेल्पलाइन 181 का सुदृढ़ीकरण, राज्य व जिला स्तर तक वॉर रूम स्थापित

जयपुर, 20 सितम्बर (हि.स.)। प्रदेश में कोरोना महामारी के संक्रमण की रोकथाम एवं उपचार की व्यवस्था में बेहतर समन्वय के लिए राज्य स्तरीय हेल्पलाइन 181 का सुदृढ़ीकरण किया गया है । साथ ही जिला स्तर तक वॉर रूम स्थापित किये गए हैं। चिकित्सा मंत्री डॉ. रघु शर्मा ने बताया कि हेल्पलाइन 181 से कोरोना महामारी से प्रभावित व्यक्ति या उनके परिजन कोरोना के संबंध में किसी भी प्रकार की जानकारी या सलाह प्राप्त कर सकते हैं। साथ ही आमजन कोरोना से संबंधित अपनी किसी भी परेशानी के बारे में भी राज्य-स्तरीय हेल्पलाइन 181 पर अवगत करा सकते हैं। इस हेल्पलाइन के लिए पर्याप्त टेलीफोन लाइन की व्यवस्था सुनिश्चित की जा रही है। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी जिलों में कोरोना के इलाज की समुचित व्यवस्था की गई है। सभी जिले में ऑक्सीजन बेड, आईसीयू बेड तथा वेन्टिलेटर जैसे जीवन रक्षक उपकरणों की पर्याप्त व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में कोरोना के मरीजों के इलाज में कोई कमी नहीं छोड़ी जाएगी। जिला कलेक्टर्स के साथ वीसी प्रमुख सचिव चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अखिल अरोरा ने रविवार को जिला कलेक्टर, एडीएम, सीएमएचओ व पीएमओ की वीडियो कॉन्फ्रेंस आयोजित कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने बताया कि हेल्पलाइन 181 पर आने वाली कोरोना से संबंधित जानकारी तथा आमजन द्वारा बताई गई समस्याओं का समाधान किया जाएगा। कोरोना के मरीजों और उनके परिजनों की सहायता के लिए राज्य व जिला स्तरीय वॉर रूम 24x7 काम करेंगे। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in