राज्य में बेसहारा वर्ग के व्यक्ति अब 15 तक करा सकेंगे पंजीयन
राज्य में बेसहारा वर्ग के व्यक्ति अब 15 तक करा सकेंगे पंजीयन

राज्य में बेसहारा वर्ग के व्यक्ति अब 15 तक करा सकेंगे पंजीयन

जयपुर, 01 अगस्त (हि. स.)। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग ने राज्य में विशेष श्रेणी के परिवारों के सर्वे के दौरान पंजीयन से वंचित बेसहारा एवं जरुरतमंद परिवारों का दोबारा सर्वे करने के लिए तिथि बढ़ाकर 15 अगस्त कर दी है। पूर्व में यह सर्वे पूर्ण करने की तिथि 3 अगस्त तय की गई थी। मुख्य सचिव राजीव स्वरूप ने शनिवार देर शाम इस संबंध में आदेश जारी किए। राज्य सरकार की ओर से कोरोना महामारी के कारण अस्थाई रूप से बन्द हुए उद्योग एवं उनमें कार्यरत कार्मिकों के लिए खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से गेहूं वितरण किया जाएगा। इसके लिए इन दिनों परिवारों का सर्वे किया जा रहा है। सरकार की ओर से यह कदम कोरोना की वजह से बेरोजगार हुए लोगों को राहत देने के लिए उठाया गया है। आदेश में कोरोना महामारी के कारण अस्थाई रूप से बंद हुए उद्योग धंधे एवं उनमें कार्यरत कार्मिकों के लिए खाद्य नागरिक आपूर्ति विभाग की ओर से गेहूं का वितरण करने का हवाला दिया गया है। राज्य में रोजाना कार्य करने अथवा मजदूरी करने वाले नाई, धोबी, मोची, घरेलू नौकर, भिखारी, रिक्शा चालक, मंदिर के पुजारी, घोड़ी-बैंड वाले, टैक्सी चालक, बाहर से आए नरेगा श्रमिक, ठेले वाले, रेहड़ी वाले, ऑटो चालक, पान की दुकान, रेस्टोरेंट में कार्यरत वेटर, रद्दी बीनने वाले, निर्माण मजदूर, कोरोना के कारण बंद हुए उद्योग-धंधों पर लगे मजदूरों आदि के समक्ष रोजी रोटी का संकट खड़ा हो गया है। ऐसे में इन श्रेणी के परिवारों को सरकार की ओर से राशन सामग्री के तहत गेहंू उपलब्ध करवाया जाना है। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in