राज्य में कोरोना का फैलाव भयावह- राठौड़
राज्य में कोरोना का फैलाव भयावह- राठौड़

राज्य में कोरोना का फैलाव भयावह- राठौड़

जयपुर, 17 सितम्बर (हि.स.)। राजस्थान विधानसभा में उपनेता प्रतिपक्ष राजेन्द्र राठौड़ ने वक्तव्य जारी कर प्रदेश के प्रख्यात सर्जन डॉ. दिनेश जिंदल की प्रदेश की चिकित्सकीय बदहाली व कुप्रबंधन के कारण हुई मृत्यु को शर्मनाक बताते हुए कहा कि अब राज्य के चिकित्सा मंत्री द्वारा स्वयं यह स्वीकार करना कि प्रदेश में कोरोना का कम्युनिटी स्प्रेड हो चुका है जिससे यह स्पष्ट हो गया है कि राज्य में कोरोना के फैलाव की विस्फोटक स्थिति हो गई है तथा आज राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या का आंकड़ा 1 लाख को पार कर चुका है वहीं जिन संक्रमित रोगियों के संक्रमित होने का सॉर्स मालूम नहीं है ऐसे एक्टिव केसों की संख्या भी 15 हजार पार कर गई है। राठौड़ ने कहा कि राज्य सरकार के तमाम कपोल कल्पित दावों के बावजूद सरकारी व निजी क्षेत्रों में चिकित्सकीय संसाधन कम पड़ रहे हैं ऐसी आपात स्थिति में यह अब आवश्यक हो गया है कि राज्य सरकार ने जिन निजी चिकित्सालयों को रियायती दरों पर जमीन आवंटित की है उनका तत्काल अधिग्रहण कर प्रशासक नियुक्त कर सरकार द्वारा घोषित दरों पर मरीजों का इलाज करवाने का प्रबंधन तत्काल करें तथा सवाई मानसिंह चिकित्सालय में भी कोरोना संक्रमितों का इलाज प्रारंभ करें। राठौड़ ने कहा कि डॉ. जिंदल की चिकित्सकीय संसाधनों की कमी के कारण हुई मौत से सरकार को सबक लेते हुए कोरोना योद्धा के रूप में काम करने वाले चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ व अन्य कर्मियों की जांच व इलाज हेतु त्वरित व विशेष व्यवस्था करें। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in