राजस्थान में संवेदनशील जिलों के साथ राजधानी जयपुर में कम हो रहे कोरोना के नए मरीज
राजस्थान में संवेदनशील जिलों के साथ राजधानी जयपुर में कम हो रहे कोरोना के नए मरीज

राजस्थान में संवेदनशील जिलों के साथ राजधानी जयपुर में कम हो रहे कोरोना के नए मरीज

जयपुर, 27 दिसम्बर (हि.स.)। राजस्थान में राजधानी जयपुर समेत जिन आधा दर्जन जिलों को कोरोना संक्रमण के लिए सर्वाधिक संवेदनशील माना जा रहा था, वहां अब नए मरीजों की संख्या कम होने लगी है। जोधपुर के बाद अब जयपुर में भी नए मरीजों की संख्या में कमी आने लगी हैं। हालांकि, राजधानी जयपुर में अब भी राज्य के सर्वाधिक संक्रमित मिल रहे हैं। राज्य में को हनुमानगढ़ को छोड शेष 32 जिलों में 843 नए संक्रमित मिले, जबकि इस अवधि में विभिन्न अस्पतालों में संक्रमण का उपचार ले रहे 6 मरीजों की मौत हुई है। कोरोना के नए मरीज प्रदेश के 12 जिलों में इकलौती संख्या में आ गए हैं, जबकि शेष जिलों में यह दहाई के आंकड़े में है। प्रदेश के विभिन्न अस्पतालों से 1168 मरीज स्वस्थ होकर घर लौटे हैं। अब प्रदेश में कोरोना के सक्रिय मामले कम होकर 11 हजार 157 पर आ गए हैं। वहीं कोरोना के कुल संक्रमित बढक़र 3 लाख 5 हजार 360 हो चुके हैं। अब तक कोरोना से मरने वाले मरीजों का आंकड़ा बढक़र 2670 हो चुका हैं। प्रदेश के अस्पतालों में जिन 6 मरीजों की मौतें दर्ज की गई हैं, उनमें अजमेर, भरतपुर, श्रीगंगानगर, जयपुर, झालावाड़ एवं जोधपुर का 1-1 मरीज शामिल हैं। जबकि, राजधानी जयपुर में सर्वाधिक 130 नए संक्रमितों का इजाफा हुआ। इसी अवधि में अजमेर में 46, अलवर में 83, बांसवाड़ा में 23, बारां में 38, बाड़मेर में 9, भरतपुर व सिरोही में 14-14, भीलवाड़ा में 31, बीकानेर, करौली व चित्तौडग़ढ़ में 3-3, बूंदी में 20, चूरु, जालोर व झालावाड़ में 10-10, दौसा व सीकर में 6-6, धौलपुर, टोंक व सवाई माधोपुर में 4-4, डूंगरपुर में 62, श्रीगंगानगर में 12, जैसलमेर में 5, झुंझुनूं में 1, जोधपुर में 66, कोटा में 76, नागौर में 48, पाली में 17, प्रतापगढ़ में 7, राजसमंद में 11 तथा उदयपुर में 67 नए पॉजिटिव मिले। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in