राजस्थान में लगातार पांचवें दिन माउंट आबू में पारा जमाव बिन्दु के नीचे
राजस्थान में लगातार पांचवें दिन माउंट आबू में पारा जमाव बिन्दु के नीचे

राजस्थान में लगातार पांचवें दिन माउंट आबू में पारा जमाव बिन्दु के नीचे

जयपुर, 21 दिसम्बर (हि.स.)। पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी के असर से शीतलहर की जकडऩ में आए प्रदेशवासियों को कुछ राहत मिल गई हैं, लेकिन सर्द हवा के असर से तापमापी का पारा अभी भी लुढक़ा हुआ है। प्रदेश का एकमात्र पर्वतीय पर्यटन स्थल माउंट आबू बीती रात लगातार पांचवें दिन जमाव बिन्दु के नीचे रहा। पहाड़ी इलाकों में मौसम परिवर्तन के कारण राजस्थान में सर्दी का प्रकोप बरकरार हैं। बीते 24 घंटे में पश्चिमी राजस्थान के कुछ स्थानों पर न्यूनतम तापमान में गिरावट हुई हैं। माउंट आबू में पिछले पांच दिनों से लगातार पारा माइनस में है। आज भी माउंट आबू में तापमान माइनस 2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने शेखावाटी इलाके में सर्दी का कहर अभी कुछ दिन तक बरकरार रहने की चेतावनी जारी की है। इसके अलावा चूरू, झुंझुनूं सहित आसपास के क्षेत्रों में शीतलहर के कारण पाला पडऩे की भी चेतावनी दी गई है। मौसम विभाग के मुताबिक जैसलमेर-जोधपुर में न्यूनतम तापमान गिरकर वापस 10 डिग्री से नीचे चला गया। जबकि अन्य शहरों के तापमान में बढ़ोतरी हुई, लेकिन शीतलहर के कारण सर्दी से कोई खास राहत नहीं मिली। सीकर, चूरू, झुंझुनूं में सोमवार सुबह हल्का कोहरा छाया रहा। मौसम विभाग ने शेखावाटी अंचल के चूरू, झुंझुनूं, सीकर क्षेत्र में सुबह-शाम शीतलहर चलने और तेज सर्दी के चलते दलहन सहित अन्य रबी की फसलों पर पाला पडऩे से नुकसान की आशंका जताई है। जयपुर में न्यूनतम तापमान 8.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ। जबकि, माउंट आबू में -2, भीलवाड़ा में 3.4, चूरू में 4.7, उदयपुर में 4.8, चित्तौडग़ढ़ में 5, पाली में 5.8, टोंक की वनस्थली में 6, झुंझुनूं के पिलानी में 6.1, श्रीगंगानगर में 6.3, सीकर में 6.5, कोटा में 7.4, अजमेर में 8, जोधपुर में 8, सवाई माधोपुर में 8, बूंदी में 8.2, जैसलमेर में 9.8, बीकानेर में 10.1 तथा बाड़मेर में 10.6 डिग्री न्यूनतम तापमान दर्ज किया गया। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in