राजस्थान में बनेंगे 57 हजार वैक्सीनेशन सेंटर, पहले फ्रंटलाइन वॉरियर्स को मिलेगी डोज
राजस्थान में बनेंगे 57 हजार वैक्सीनेशन सेंटर, पहले फ्रंटलाइन वॉरियर्स को मिलेगी डोज

राजस्थान में बनेंगे 57 हजार वैक्सीनेशन सेंटर, पहले फ्रंटलाइन वॉरियर्स को मिलेगी डोज

जयपुर, 30 नवम्बर (हि. स.)। कोरोना महामारी के संक्रमण से निपटने की तैयारियां शुरु हो गई है। राजस्थान में गहलोत सरकार 57 हजार वैक्सीनेशन सेंटर बना रही हैं, जहां वैक्सीन की खेप मिलने के साथ ही फ्रंटलाइन वॉरियर्स को डोज देना शुरु किया जाएगा। वैक्सीन की खुराक अभी तय नहीं हुई है। अब तक पूरे प्रदेश में 97 फीसदी सरकारी अस्पतालों और 60 फीसदी से ज्यादा निजी अस्पतालों की तरफ से डाटा सरकार को भेज दिया गया है। इसके हिसाब से फ्रंटलाइन वॉरियर्स की संख्या लगभग 4.5 लाख आंकी जा रही है। मुख्य सचिव निरंजन आर्य ने सोमवार को केन्द्रीय कैबिनेट सचिवों की ओर से आयोजित वीडियो कॉन्फ्रेंस में राजस्थान की ओर से कोरोना वैक्सीन को लेकर की जा रही तैयारियों का ब्यौरा प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि अब तक राजस्थान में 4.5 लाख से ज्यादा लोगों की सूची तैयार की जा चुकी है और ये काम तेजी से चल रहा है। इस सूची में डॉक्टर्स, नर्स सहित पैरामेडिकल स्टॉफ के अलावा मेडिकल स्टूडेंट्स, आंगनबाड़ी, एएनएम, आशा सहयोगिनी, वार्ड बॉय और अस्पतालों में तैनात सुरक्षा गार्डों को शामिल किया गया है। उन्होंने बताया कि पूरे राजस्थान में 57 हजार वैक्सीनेशन सेंटर बनाए जा रहे है। केन्द्र से जैसे ही वैक्सीन की खेप मिलना शुरू हो जाएगी, वैसे-वैसे फ्रंट लाइन वॉरियर्स को टीका लगाना शुरू कर दिया जाएगा। अब तक पूरे प्रदेश में 97 फीसदी सरकारी अस्पतालों और 60 फीसदी से ज्यादा निजी अस्पतालों ने डाटा भेज दिया है। राज्य में कोरोना वैक्सीन के टीकाकरण अभियान के लिए मुख्य सचिव की अध्यक्षता में एक कमेटी बनाई गई है। चिकित्सा एवं स्वास्थ्य सचिव की मॉनिटरिंग में राज्य स्तरीय टीम तथा जिला स्तर पर अभियान के संचालन और क्रियान्वयन के लिए संबंधित जिला कलेक्टर की अगुवाई में टीम गठित की जाएगी। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in