राजस्थान बोर्ड परीक्षकों के भुगतान संबंधी शिकायतों को त्वरित करेगा निपटारा
राजस्थान बोर्ड परीक्षकों के भुगतान संबंधी शिकायतों को त्वरित करेगा निपटारा

राजस्थान बोर्ड परीक्षकों के भुगतान संबंधी शिकायतों को त्वरित करेगा निपटारा

अजमेर 14 अगस्त(हि.स.)। राजस्थान माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े परीक्षकों के भुगतान संबंधी शिकायतों के त्वरित निवारण के लिए हेल्पडेस्क सुविधा शुरू की है। बोर्ड सचिव अरविन्द कुमार सेंगवा ने सुविधा की शुरूआत करते हुए बताया कि इस हेल्पडेस्क पर परीक्षकों द्वारा अपनी शिकायत बोर्ड वेबसाइट पर दर्ज होने के अगले कार्यदिवस में उसका निस्तारण कर दिया जायेगा। सेंगवा ने बताया कि उत्तरपुस्तिका मूल्यांकन परीक्षक, प्रायोगिक परीक्षक एवं केन्द्राधीक्षक, अति केन्द्राधीक्षक अपने बोर्ड परीक्षा से जुड़े भुगतान प्राप्त न होने अथवा विसंगति के संबंध में बोर्ड की वेबसाइट पर अपनी शिकायत 24 घण्टे में कभी भी दर्ज कर सकते हैं। इसके अतिरिक्त परीक्षा केन्द्रों के वीक्षण एवं फुटकर व्यय, माईक्रोआब्र्जवर, पेपर काॅर्डिनेटर केन्द्र व स्कूल प्रायोगिक बिल आनलाइन भरने के लिए आवश्यक पासवर्ड की समस्या के निवारण में भी हेल्पडेस्क की सहायता ले सकते हैं। हेल्पडेस्क पर समस्या के दर्ज होने के बाद अगले कार्यदिवस पर शिकायत का निस्तारण परीक्षक द्वारा दिये गये ई-मेल आई.डी. अथवा रजिस्टर्ड मोबाइल नम्बर पर एस.एम.एस. के जरिये उपलब्ध कराया जायेगा। उल्लेखनीय है कि बोर्ड परीक्षाओं से जुड़े 27 हजार उत्तरपुस्तिका मूल्यांकनकर्ता 7 हजार 500 प्रायोगिक परीक्षक, 4000 केन्द्राधीक्षक और अतिरिक्त केन्द्राधीक्षक, 1000 माईक्रोआब्र्जवर, पेपर काॅर्डिनेटर और 7000 परीक्षा केन्द्रों और स्कूल प्रायोगिक केन्द्रों को बोर्ड द्वारा आनलाइन मानदेय और अन्य व्ययों का भुगतान किया जाता है। बोर्ड की लेखा शाखा द्वारा परीक्षा कार्य से जुड़े सभी व्ययों का बिल आनलाइन ही भरवाया जाता है। बोर्ड की लेखा शाखा में हेल्पडेस्क पर बनाया गया यह नया ऐप लेखा शाखा के नीरज भूषण शर्मा ने स्वयं प्रेरणा से तैयार किया। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in