राजस्थान : जैसलमेर से गहलोत खेमे के विधायक गाने गुनगुनाते पहुंचे जयपुर
राजस्थान : जैसलमेर से गहलोत खेमे के विधायक गाने गुनगुनाते पहुंचे जयपुर

राजस्थान : जैसलमेर से गहलोत खेमे के विधायक गाने गुनगुनाते पहुंचे जयपुर

जैसलमेर/जयपुर, 12 अगस्त (हि.स.)। राजस्थान में पैदा हुए सियासी संकट के बीच तोडफ़ोड़ के डर से राजधानी जयपुर से थार मरुस्थल के सरहदी इलाके जैसलमेर की पांच सितारा होटल में भेजे गए गहलोत खेमे के सभी विधायक बुधवार दोपहर विशेष विमान से राजधानी जयपुर पहुंच गए। गहलोत खेमे के 90 विधायक और 20 कांग्रेस नेता विशेष विमान से जयपुर लौटे हैं। अब इन विधायकों को होटल फेयर माउंट पहुंचाया गया है, जहां 14 अगस्त को प्रस्तावित विधानसभा सत्र की रणनीति पर चर्चा होगी। मुख्यमंत्री अशोक गहलोत मंगलवार को जयपुर से राजकाज निपटाकर जैसलमेर पहुंचे थे। जहां विधायक दल की बैठक में चर्चा के बाद उन्होंने सभी विधायकों को दोबारा जयपुर पहुंचाने का फैसला किया। इसके तहत सभी विधायक बुधवार दोपहर विशेष विमान से जयपुर के लिए रवाना हो गए। जैसलमेर में होटल से एयरपोर्ट तक के करीब आधे घंटे के सफर में चीफ व्हिप महेश जोशी ने पुराने गीतों को गुनगुनाया। बसों में सवार विधायकों ने भी उनके सुर में सुर मिलाया। जोशी ने मोहम्मद रफी का गाना रंग और नूर की बारात..सुनाया। विधायकों ने जोशी से कुछ अन्य नगमें पेश करने की जिद की। इस पर जोशी ने पंकज उधास की गजल ला पिला दे साकिया पैमाना पैमाने के बाद...सुनाई। पायलट खेमे के विधायकों के बागी तेवर के बाद पैदा हुए सियासी संकट के कारण इन विधायकों को पहले जयपुर और बाद में जैसलमेर की होटल में रखा गया था। विधायकों को पहले 13 जुलाई को जयपुर के फेयरमोंट होटल में रखा गया, फिर 31 जुलाई को जैसलमेर के सूर्यगढ़ होटल ले जाया गया। जहां से उन्हें बुधवार को दोबारा जयपुर की फेयरमोंट होटल लाया गया। पहले मुख्यमंत्री गहलोत का भी इसी विमान से विधायकों के साथ जयपुर आने का कार्यक्रम था, लेकिन बाद में उनका जोधपुर दौरा तय हुआ। हिन्दुस्थान समाचार/रोहित/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in