राजनीति के पुरोधा, राष्ट्र मार्गदर्शक जननायक थे अटलजी-देवनानी

राजनीति के पुरोधा, राष्ट्र मार्गदर्शक जननायक थे अटलजी-देवनानी
राजनीति के पुरोधा, राष्ट्र मार्गदर्शक जननायक थे अटलजी-देवनानी

अजमेर,16 अगस्त(हि.स.)। पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्य तिथि के अवसर पर भारतीय जनता पार्टी द्वारा जिले भर में कार्यक्रम आयोजित कर उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की गई। अजमेर उत्तर के विधायक वासुदेव देवनानी ने रविवार को अपने आवास पर वाजपेयी की द्वितीय पुण्य तिथि पर श्रद्धांजलि अर्पित की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न अटलबिहारी वाजपेयी भारतीय राजनीति के पुरोधा, राष्ट्र मार्गदर्शक, जननायक, विलक्षण नेतृत्वकर्ता, दूरदर्शी जननेता थे। उन्होंने अटलजी की कविता की पंक्ति हार नहीं मानूंगा, रार नहीं ठानूंगा का जिक्र करते हुए कहा कि इन पंक्तियों को जीवन में अपनाते हुए जीवन में किसी भी तरह की परिस्थितियों में हार नहीं माननी चाहिए। श्रद्धांजलि कार्यक्रम में भाजपा के सभी पदाधिकारियों और कार्यकर्ताओं ने स्व.वाजपेयी की तस्वीर पर पुष्पांजलि अर्पित कर उनके बताए मार्गों और आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। अजमेर दक्षिण विधायक अनिता भदेल ने कहा कि भारत रत्न एवं पूर्व प्रधानमंत्री स्व. अटल बिहारी वाजपेयी की दूसरी पुण्यतिथि है, जिसकी श्रद्धांजलि सभा आदर्श मण्डल द्वारा आयोजित की गई है, उन्होंने कहा कि अटल जी ने लोकसभा में खुलकर बात की और अपने भाषण से सभी को हिलाकर रख दिया। उन्होंने न सिर्फ विरोधियों को जवाब दिया, बल्कि भगवान राम का दिया हुआ श्लोक पढ़ते हुए कहा था, भगवान राम ने कहा था कि मैं मरने से नहीं डरता, डरता हूं तो सिर्फ बदनामी से डरता हूं, जिसके बाद विरोधियों ने कभी उन पर ऐसा आरोप नहीं लगाया। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in