मेजर जनरल का मिलि‍ट्री स्कूल का दौरा
मेजर जनरल का मिलि‍ट्री स्कूल का दौरा

मेजर जनरल का मिलि‍ट्री स्कूल का दौरा

धौलपुर,11 नवम्बर (हि.स.)। मेजर जनरल पतंजलि राहुल विशिष्ट सेवा मेडल ने बुधवार को राष्ट्र्रीय मिलिट्री स्कूल धौलपुर का दौरा किया। मुख्य अतिथि मेजर जनरल पतंजलि राहुल ने आन लाइन कक्षाओं के बारे में सभागार में उपस्थित शिक्षकों से विस्तृत फीडबैक प्राप्त किया। उन्होंने आन लाइन कक्षाओं को और अधिक प्रभावशाली बनाने के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने विद्यालय द्धारा छात्रों को दी जा रही शिक्षा पर संतोष व्यक्त किया तथा और अधिक सुविधाएं जुटाने हेतु अधिकारियों को निर्देश दिए। इस मीटिंग में विद्यालय से जुड़ी समस्याओं के निराकरण एवं प्रशासनिक कार्यो की प्रगति पर विस्तार पूर्वक चर्चा की गई। इससे पूर्व विद्यालय के अकादमिक परिसर में प्राचार्य लेफ्टीनेंट कर्नल श्याम कृष्णा टीपी ने विद्यालय में चल रहे क्रियाकलापों के बारे में मुख्य अतिथि को विस्तृत जानकारी से अवगत कराया। विदित हो हाल ही में संघ लोक सेवा आयोग द्धारा आयोजित एनडीए की लिखित परीक्षा में विद्यालय के 35 से अधिक छात्रों ने सफलता प्राप्त की है। यह सभी छात्र एसएसबी साक्षात्कार के लिए शीघ्र ही विभिन्न एसएसबी बोर्ड के सम्मुख प्रस्तुत होंगे। इस वर्ष विद्यालय का 10वीं व 12वीं का परीक्षा परिणाम देष में स्थित राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों में श्रेष्ठ रहा है तथा 12वीं की परीक्षा में विद्यालय ने राष्ट्रीय मिलिट्री स्कूलों की सूची में प्रथम स्थान प्राप्त किया। विद्यालय परिवार द्धारा हाल के समय में किए गए समाज उत्थान कार्यो एवं पर्यावरण संरक्षण हेतु किए गये कार्यो पर मुख्य अतिथि ने प्रंशसा व्यक्त की। हिन्दुस्थान समाचार / प्रदीप/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in