मास्क नहीं तो प्रवेश नही नारे को व्यावहारिक रूप प्रदान करें- राज्यपाल मिश्र
मास्क नहीं तो प्रवेश नही नारे को व्यावहारिक रूप प्रदान करें- राज्यपाल मिश्र

मास्क नहीं तो प्रवेश नही नारे को व्यावहारिक रूप प्रदान करें- राज्यपाल मिश्र

जयपुर, 09 अक्टूबर (हि.स.)। राज्यपाल कलराज मिश्र ने प्रदेशवासियों से कोरोना से बचाव के उपायों को अपनाने की प्रतिज्ञा लेने की अपील की है। राज्यपाल ने लोगों से कहा है कि सही से मास्क पहनें। दो गज दूरी का पालन करें। हाथों की स्वच्छता को बनाये रखें। कोरोना से बचने के इन उपायों का पालन सभी लोगों को करना है। सर्दी का मौसम शुरू होने वाला है। आने वाले दो माह में अनेक त्योहार भी आ रहे हैं। इस दौरान भीड़ वाली जगहों पर जाने से बचें। लोगों को भीड न करने के बारे में भी सचेत होना होगा। मास्क नही तो प्रवेश नहीं नारे को व्यावहारिक रूप प्रदान करें। ‘‘जब तक दवाई नही, तब तक ढ़िलाई नहीं‘‘ राष्ट्र के प्रधानमंत्री के इस आहवान पर राज्यपाल मिश्र ने लोगों से अनुरोध किया है कि कोरोना से बचाव के उपायों में किसी प्रकार की ढ़िलाई न करें। जब तक इस बीमारी से बचने की दवाई नहीं आ जाती है, तब तक हमें बचाव के उपायों को जीवन में दिनचर्या का अंग बनाना ही होगा। लोगों को इस बीमारी से बचने के लिए सावधानियां बरतनी होगीं। आवश्यक एहतिहात का पालन करना होगा। उन्होंने कहा कि प्रदेश में मास्क और दो गज दूरी रखने के लिए जन आन्दोलन की शुरूआत हो गई है। इस आन्दोलन के दौरान आम लोगों को मास्क पहनने, उचित दूरी रखने और भीड़-भाड़ से दूर रहने के नियम की अनिवार्य रूप से पालना करने का संदेश दिया जा रहा है। अभियान की सफलता तभी सुनिश्चित हो सकेगी, जब सभी लोग मास्क पहनने के जन आन्दोलन को सफल बनाएं और संक्रमण से खुद अपना तथा दूसरों का बचाव करें। मास्क पहनने और उचित दूरी बनाने के संकल्प के साथ यह अभियान वास्तव में जनता का आंदोलन होना चाहिए। राज्यपाल ने कहा कि जनता ही इस अभियान को आगे बढ़ाए। आपस में लोग एक-दूसरे को समझाएं। मानव स्वास्थ्य पर कोरोना पॉजिटिव के ठीक होने के बाद भी इसके लंबे समय तक पड़ने वाले दुष्प्रभावों की स्थिति में यह आंदोलन ही एक मात्र ऐसा विकल्प है, जो जीवन को बचाने में मददगार हो सकता है। उन्होंने कहा कि कोरोना के खिलाफ जागरूकता के इस जन आंदोलन में बिना मास्क पहने लोगों को मास्क पहने रखने की अपील करें। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in