मारवाड़ में सर्दी के तेवर ढीले पड़े, दिनभर रही धूप
मारवाड़ में सर्दी के तेवर ढीले पड़े, दिनभर रही धूप

मारवाड़ में सर्दी के तेवर ढीले पड़े, दिनभर रही धूप

जोधपुर, 25 दिसम्बर (हि.स.)। मारवाड़ में सर्दी के तेवर फिलहाल ढीले पड़े है। सुबह शाम सर्दी का असर बना हुआ है। मगर दिन में चटक धूप से सर्दी से राहत रहती है। हवा की गति धीमी रहने से भी शीतलहर का असर खत्म सा हो गया है। मौसम विभाग ने आगामी सप्ताह से सर्दी के फिर से जोर पकड़े जाने के आसार जताए है। इसका कारण पश्चिमी विक्षोभ हो सकता है। पहाड़ी इलाकों में भी बर्फबारी अभी थमी हुई है। जिससे मैदानी भागों के कुछ हिस्सों में ही ठंड पड़ रही है। मारवाड़ के एक मात्र हिल स्टेशन माउंट में शुक्रवार को सर्दी बनी रही। पश्चिमी राजस्थान में सर्दी के उतार-चढ़ाव का दौर जारी है। आज भी पश्चिमी राजस्थान का एकामत्र हिल स्टेशन माउंट आबू प्रदेश में सबसे ठंडा रहा। वहीं जोधपुर में गुनगुनी धूप के कारण सर्दी से राहत मिल रही है। यहां कुछ और दिन मौसम साफ रहने की संभावना है। शुक्रवार को मारवाड़ को छोडक़र ज्यादातर जगह पारा 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। हालांकि राहत की बात ये है कि दिन में मौसम साफ रहने और धूप खिलने से लोगों को सर्दी से राहत मिली है। मौसम विभाग ने आगामी 28 दिसंबर तक प्रदेश में इसी तरह मौसम साफ रहने और धूप निकलने की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक, उत्तर भारत में पश्चिमी विक्षोभ के कारण वहां बारिश, बर्फबारी हो सकती है। हवा की गति धीमी पड़ी, शीतलहर से राहत: जोधपुर शहर में गुरूवार रात से चल रही तेज हवा को देख अहसास हो रहा था कि शीतलहर एक बार फिर आ चुकी है, लेकिन शुक्रवार को हवा की रफ्तार कमजोर पड़ गई। आज सुबह भी हवा की गति सामान्य बनी हुई थी। ऐसे में दिन चढऩे के साथ सर्दी से राहत मिलना शुरू हो गई। चटक धूप में बैठ लोग क्रिसमस की छुट्टी का आनंद उठाते रहे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in