मारवाड़ में मेघ मेहरबान: सुबह से रिमझिम फुहारों की झड़ी
मारवाड़ में मेघ मेहरबान: सुबह से रिमझिम फुहारों की झड़ी

मारवाड़ में मेघ मेहरबान: सुबह से रिमझिम फुहारों की झड़ी

जोधपुर, 23 अगस्त (हि.स.)। शहर में सोमवार को शुरू हुई बारिश का दौर का मंगलवार को भी जारी रहा। यहां हुई रिमझिम फुहारों के कारण मौसम सुहावना हो गया है। रिमझिम बारिश के कारण गर्मी व उमस से भी राहत मिली है। मौसम सुहावना होने के बाद शहर के अधिकांश पिकनिक स्पॉट पर भी भीड़ दिखाई दी। मंगलवार दिनभर आसमान पर बरसाती बादलों का डेरा रहा। जोधपुर शहर में लंबे इंतजार के बाद सोमवार को बारिश का दौर शुरू हुआ था। इससे पहले पूर्वी राजस्थान की तरफ से पश्चिमी राजस्थान की तरफ बढ़े कम दबाव के क्षेत्र ने जोधपुर को रविवार देर रात से ही भिगोना शुरू कर दिया था। इसके बाद सोमवार सुबह से अभी रूक-रूककर बारिश का दौर शुरू हो गया था। सोमवार रात के बाद आज सुबह भी बारिश हुई। इसके बाद रिमझिम फुहारों का दौर चलता रहा। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार जोधपुर में दो-तीन दिन तक इसी तरह का मौसम बना रहेगा। उनका कहना है कि बंगाल की खाड़ी के पास उड़ीसा पोस्ट पर एक नया कम दबाव का क्षेत्र बन रहा है। इसका मूवमेंट शुरू होगा तो अगले तीन से चार दिन शहर में फिर बारिश होने की संभावना बनने लगेगी। इससे पहले कम दबाव का क्षेत्र रविवार को पूर्वी राजस्थान से पश्चिमी राजस्थान की तरफ मूव कर गया था। यह कम दबाव का क्षेत्र जोधपुर के नीचे से गुजरा तो जोधपुर की तरफ भी बादल व नमी पहुंचने लगी और बारिश शुरू हो गई। रात से ही रिमझिम फुहारों की झड़ी लगी है। जोधपुर के अलावा पाली, जालोर सिरोह, जैसलमेर में भी अच्छी बारिश हुई है। इससे बांधों में भी पानी की आवक बढ़ी है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in