मारवाड़ में झमाझम बारिश से जलमग्र बस्तियां: जैसलमेर में कई गांव पानी में डूबे
मारवाड़ में झमाझम बारिश से जलमग्र बस्तियां: जैसलमेर में कई गांव पानी में डूबे

मारवाड़ में झमाझम बारिश से जलमग्र बस्तियां: जैसलमेर में कई गांव पानी में डूबे

जोधपुर, 06 सितम्बर (हि.स.)। मारवाड़ में रविवार को भी दोपहर तक बादल जमकर बरसे। कई स्थानों पर बस्तियां जलमग्र हो गई। जोधपुर के ग्रामीण अंचलों में भारी बारिश हुई। कई रास्ते अवरूद्ध हो गए। जबकि जैसलमेर जिले में कई स्थानों पर भारी बारिश से बस्तियां डूबने लगी। प्रशासन भी अलर्ट हो गया है। मौसम विभाग के अनुसार बारिश का मौसम आगामी दो दिनों और रह सकता है। सूर्यनगरी में रविवार को एक बार फिर घटाएं झूमकर बरसी। शहर के सभी हिस्सों में हुई जोरदार बारिश से मौसम खुशनुमा हो गया। आज बारिश की उम्मीद नहीं थी लेकिन यकायक मौसम बदलने से बारिश शुरू हो गई। मौसम विभाग के अनुसार उत्तर-पश्चिमी राजस्थान और इससे सटे हिस्सों पर भी एक चक्रवाती सिस्टम बना हुआ है। इस कारण जोधपुर सहित पश्चिमी राजस्थान में बारिश हो रही है। सोमवार से मौसम साफ होने की उम्मीद है। शहर में रविवार को सुबह शहर का मौसम साफ था लेकिन दस बजे यकायक मौसम बदल गया और तेज बारिश का दौर शुरू हो गया। करीब पौन घंटा की अच्छी बारिश से शानदार मौसम के बीच लोगों के रविवार अवकाश को सार्थक बना दिया। लोगों ने घर बैठ मौसम का आनंद लिया। कई लोग कायलाना, अरना-झरना, मंडोर और माचिया सफारी पार्क में घूमने के लिए पहुंच गए। जोधपुर में रविवार को 19.7 मिमी हुई बारिश में भीतरी शहर में एक मकान व दीवार भरभरा कर गिर गए, हालांकि इस हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई। दूसरी ओर चौपासनी हाउसिंग बोर्ड थाना इलाके के एक निजी अस्पताल के सामने रोड पर एक बड़ा पीपल का पेड़ ऑटो पर गिर पड़ा। गनीमत रही कि ऑटो में कोई सवारी नहीं बैठी थी। जिससे एक बड़ा हादसा होने से टल गयालेकिन बड़ा पेड़ गिरने से सडक़ पूरी तरीके से जाम हो गई। बाद में जेसीबी की सहायता से पेड़ को हटा कर रास्ता खोला गया। गौरतलब है कि शहर में दो दिन पूर्व पालरोड पर एक ऑटो पर पीपल का पेड़ गिरने से तीन जनों की मौत हो गई थी। शहर में पांच-सात दिन से लगातार नियमित अंतराल से हो रही बारिश ने सडक़ों को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया है। शहर की अधिकांश सडक़ों पर बड़े गड्ढ़े बन गए हैं। ऐसे में वाहन चालकों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश / ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in