मानदेय बढ़ाने के लिए इंटर्न डॉक्टर्स का प्रदर्शन धरना जारी
मानदेय बढ़ाने के लिए इंटर्न डॉक्टर्स का प्रदर्शन धरना जारी

मानदेय बढ़ाने के लिए इंटर्न डॉक्टर्स का प्रदर्शन धरना जारी

जोधपुर, 19 अक्टूबर (हि.स.)। मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज के इंटर्न डॉक्टरों की हड़ताल सोमवार को नौवें भी जारी रही। इंटर्न ने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया। स्टूडेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष विनोद शर्मा ने कहा कि सरकार इंटर्न की मांगों को अनदेखा कर अपनी लोकल सरकार बनाने में व्यस्त है, जिसके चलते आमजन के इलाज में हो रही ढिलाई को देख ही नहीं पा रही है। पूरे राजस्थान में मेडिकल कॉलेज के इंटर्न अपने स्टाइपेंड बढ़ाने को लेकर हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार इस ओर कोई सकारात्मक कदम नहीं उठा रही है। हड़ताल पर बैठे इंटर्न की तबीयत खराब हो रही है, लेकिन सरकार को कोई फर्क नहीं पड़ रहा। इधर, रेजिडेंट एसोसिएशन ने अध्यक्ष डॉ. राजेंद्र फगेडिय़ा ने कहा कि इंटर्न डॉक्टर्स पिछले नौ दिन से हड़ताल पर हैं, लेकिन सरकार कोई कदम नहीं उठा रही है। इंटर्न अपनी जायज मांगों के लिए संघर्ष कर रहे हैं, इसलिए हम उनके समर्थन में साथ खड़े हैं। जल्द ही सरकार ने इस ओर कोई कदम नहीं उठाया तो रेजिडेंट भी इंटर्न के साथ कठोर कदम उठाने के लिए विवश होंगे। हिन्दुस्थान समाचार/सतीश/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in