मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आशा सहयोगिनी उतरी हड़ताल पर
मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आशा सहयोगिनी उतरी हड़ताल पर

मानदेय बढ़ाने की मांग को लेकर आशा सहयोगिनी उतरी हड़ताल पर

अजमेर, 12 अक्टूबर (हि.स.)। काफी लंबे समय से लंबित अपनी मुख्य मांग मानदेय बढ़ाने को सरकार द्वारा पूरा नहीं करने पर आशा सहयोगिनी सोमवार से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर उतर गई। हड़ताली आशा सहयोगिनी कर्मचारियों की प्रमुख लता जी रोत ने बताया कि काफी लंबे समय से थोड़े से मानदेय पर आशा सहयोगिनी अपनी जान की परवाह किए बिना कोरोना काल में भी कार्य कर रही हैं इसके अलावा कोविड-१९ महामारी में भी अपनी जान जोखिम में डालकर आशा सहयोगिनीओं ने घर-घर जाकर सर्वे किया बावजूद इसके सरकार उनकी महत्वपूर्ण मांग मानदेय बढ़ाने की उसे पूरा नहीं कर रही है। इसी के चलते आज से अजमेर में सभी आशा सहयोगिनी कार्य बहिष्कार करके हड़ताल पर उतर गई हैं। उन्होंने बताया कि सरकार जब तक उनकी मांगों पर सकारात्मक कदम नहीं उठाएगी तब तक वह काम पर नहीं लौटेंगे सभी आशा सहयोगिनी होने जिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिला कलेक्टर को अपनी मांगों का ज्ञापन सौंपा और प्रदर्शन किया। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in