माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने गैर सरकारी स्कूलों के पोर्टल को किया अनलॉक, ऑनलाइन प्रवेश दे सकेंगे निजी स्कूल
माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने गैर सरकारी स्कूलों के पोर्टल को किया अनलॉक, ऑनलाइन प्रवेश दे सकेंगे निजी स्कूल

माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने गैर सरकारी स्कूलों के पोर्टल को किया अनलॉक, ऑनलाइन प्रवेश दे सकेंगे निजी स्कूल

बीकानेर, 25 नवम्बर (हि.स.)। राजस्थान में माध्यमिक शिक्षा निदेशालय ने गैर सरकारी स्कूलों में प्रवेश के लिए भी प्राइवेट स्कूल के पोर्टल को अनलॉक कर दिया है। पोर्टल के अनलॉक होने से निजी स्कूल अब अपनी स्कूलों मेें ऑनलाइन टीसी के माध्यम से कक्षा 9 से बारहवीं तक के विद्यार्थियों का प्रवेश 10 दिसम्बर तक कर सकेंगे। शिक्षा निदेशक सौरभ स्वामी द्वारा जारी आदेशों में निजी स्कूल संचालकों को सरकारी स्कूलों की तरह 10 दिसम्बर तक प्रवेश की अनुमति दी गयी है साथ ही ये शर्त भी लगायी है कि निजी स्कूल ऑनलाइन टीसी लेकर ही प्रवेश दे सकेंगे। ऑफलाइन टीसी से प्रवेश नहीं दिए जाएंगे। ऑफलाइन प्रवेश देने वाले निजी स्कूलों के खिलाफ कार्रवाई का प्रावधान है। -हिन्दुस्थान समाचार/राजीव/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in