मदार से आदर्श नगर तक नवनिर्मित ब्रॉड गेज बाइपास लाइन शुरू
मदार से आदर्श नगर तक नवनिर्मित ब्रॉड गेज बाइपास लाइन शुरू

मदार से आदर्श नगर तक नवनिर्मित ब्रॉड गेज बाइपास लाइन शुरू

अजमेर, 23 अक्टूबर(हि.स.)। माल यातायात के लिए अजमेर मंडल के मदार से आदर्श नगर तक 7.5 किलोमीटर लंबी नवनिर्मित ब्रॉड गेज बाइपास लाइन का शुक्रवार को शुभारंभ हो गया। उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने 60 किमी प्रति घंटे की अधिकतम गति से मदार से आदर्श नगर तक नवनिर्मित सिंगल लाइन ब्रॉड गेज ट्रैक पर डीजल ट्रैक्शन के साथ माल यातायात के संचालन को स्वीकृति प्रदान की है। वरिष्ठ मंडल परिचालन प्रबंधक विजय सिंह तथा वरिष्ठ मंडल इंजीनियर महेश चंद मीना की उपस्थिति में शुक्रवार को पहली मालगाड़ी नई माल लाइन पर 18.10 बजे मदार स्टेशन से रवाना हुई और 18.30 बजे आदर्शनगर स्टेशन पर पहुंची। मंडल रेल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका ने इस प्रोजेक्ट से जुड़े सभी रेल अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इससे मालगाड़ी मदार से आदर्शनगर होते हुए सीधे अजमेर- चित्तौड़गढ़ लाइन से जुड़ जाएगी, पहले मदार या दौराई से कोई भी मालगाडी आती थी तो वह मदार से दौराई तरफ या नसीराबाद की तरफ जा सकती थी लेकिन अब दो मालगाड़ियां दोनों तरफ एक साथ जा सकती है। उल्लेखनीय है कि हाल ही में 15 अक्टूबर को आदर्श नगर से मदार तक मुख्यालय की समिति के द्वारा इस नई लाइन का संयुक्त निरीक्षण किया गया था। मोटर व मोपेड ट्रॉली द्वारा भी निरीक्षण किया गया और स्पीड ट्रायल भी किया गया। मुख्यालय समिति की रिपोर्ट के आधार पर महाप्रबंधक उत्तर पश्चिम रेलवे ने स्वीकृति प्रदान की। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in