मतदान दिवस पर निर्वाचन क्षेत्र में रहेगा सार्वजनिक अवकाश
मतदान दिवस पर निर्वाचन क्षेत्र में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

मतदान दिवस पर निर्वाचन क्षेत्र में रहेगा सार्वजनिक अवकाश

अजमेर, 21 नवम्बर(हि.स.)। अजमेर जिले में पंचायतीराज संस्थाओं के आम चुनाव-2020 के तहत जिला परिषद व पंचायत समिति सदस्य पद के मतदान दिवस पर निर्वाचन क्षेत्र में सार्वजनिक अवकाश रहेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी प्रकाश राजपुरोहित ने बताया कि पंचायती राज आम चुनाव-2020 के तहत जिला परिषद एवं पंचायत समिति सदस्य पद के प्रथम चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति केकडी, सरवाड़, सावर व भिनाय की 64 पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र की 94 ग्राम पंचायतों के 840 वार्डों में सोमवार 23 नवम्बर को, द्वितीय चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति पीसांगन, अजमेर ग्रामीण व श्रीनगर की 75 पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र की 90 ग्राम पंचायतों के 984 वार्डों में शुक्रवार 27 नवम्बर को, तृतीय चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति जवाजा व मसूदा की 38 पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र की 86 ग्राम पंचायतों के 782 वार्डों में मंगलवार एक दिसम्बर को तथा चतुर्थ चरण के अन्तर्गत पंचायत समिति अरांई व किशनगढ़ की 36 पंचायत समिति सदस्य निर्वाचन क्षेत्र की 55 ग्राम पंचायतों के 597 वार्डों में शनिवार 5 दिसम्बर को मतदान दिवस के अवसर पर सार्वजनिक अवकाश रहेगा। पुर्नमतदान की स्थिति में जहां पुर्नमतदान होगा उन क्षेत्रों में पुर्नमतदान की तिथि को भी सार्वजनिक अवकाश रहेगा। हिन्दुस्थानसमाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in