भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों ने किया आरपीएससी पर प्रदर्शन
भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों ने किया आरपीएससी पर प्रदर्शन

भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों ने किया आरपीएससी पर प्रदर्शन

अजमेर, 07 जुलाई (हि.सं)। राजस्थान लोक सेवा आयोग के बाहर सोशल डिस्टेंसिंग के नियमों का पालन करते हुए मंगलवार को भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों ने वरिष्ठ अध्यापक 2018 के भूतपूर्व सैनिक वर्ग के शेष रहे परिणाम जारी करने के साथ ही सभी भूतपूर्व सैनिक अभ्यर्थियों के दस्तावेज शिक्षा निदेशालय बीकानेर मंडल को भेजने की भी मांग की। अभ्यर्थी राजवीर सिंह ने बताया कि लोक सेवा आयोग द्वारा वरिष्ठ अध्यापक भर्ती 2018 के भूतपूर्व सैनिक वर्ग का परिणाम आज दिनांक तक जारी नहीं किया है। जबकि मामला कोर्ट में निलंबित चल रहा था, लेकिन उक्त मामले का निस्तारण कोर्ट ने गत 1 जुलाई को कर दिया। परिणाम जारी करने की मांग को लेकर ही ज्ञापन देने आए थे, लेकिन उन्हें आरपीएससी के सचिव से मिलने नहीं दिया गया। अभ्यर्थियों पूरी नहीं होने से परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। अभ्यर्थियों ने बताया कि उनके द्वारा पूर्व में भी कई बार ज्ञापन दिया, परंतु आज तक कोई स्पष्ट जवाब नहीं दिया गया। अभ्यर्थियों ने बताया कि अलग अलग विषयों के परिणाम जारी नहीं होने से मंडल आवंटन प्रक्रिया में अभ्यर्थी शामिल नहीं हो सकेंगे, क्योंकि शिक्षा निदेशालय बीकानेर में मंडल आवंटन की प्रक्रिया 3 से 11 जुलाई तक की जा रही है। जबकि भूतपूर्व सैनिक वर्ग के अभ्यर्थियों का परिणाम अभी तक जारी नहीं किया है व सैनिक वर्ग का परिणाम जारी नहीं करने व अनुशंसा नहीं भेजने की स्थिति में भूतपूर्व सैनिक वर्ग नियुक्ति प्रक्रिया में पिछड़ जाएगा, उन्होंने प्रशासन से परिणाम जारी करने और दस्तावेज शीघ्र शिक्षा निदेशालय बीकानेर को भिजवा कर राहत देने की मांग की है। उन्होंने मामले को लेकर मुख्यमंत्राी अशोक गहलोत को अवगत कराने की भी बात कही। हिन्दुस्थान समाचार/संतोष/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in