भारतीय खाद्य निगम प्रदेशभर में पोषण माह मना रहा है
भारतीय खाद्य निगम प्रदेशभर में पोषण माह मना रहा है

भारतीय खाद्य निगम प्रदेशभर में पोषण माह मना रहा है

जयपुर 14 सितबर (हि.स.)। भारतीय खाद्य निगम क्षेत्रीय कार्यालय जयपुर द्वारा सितबंर माह में राष्ट्रीय पोषण माह 2020 का आयोजन किया जा रहा है। आज पोषण माह का शुभारंभ करते हुए महाप्रबंधक संजीव भास्कर ने पौधे लगाकर निगम के आवासीय परिसर में किचन गार्डन तैयार किया । महाप्रबंधक ने बताया कि किचन गार्डन में पौष्टिक सब्जियों के साथ साथ औषधीय गुणों से युक्त तुलसी, अदरक, हल्दी, करेला, मेथी, नीबू, ऑवला, पपीता, अमरूद आदि के पौधे लगाए गये हैं, जिनमें विटामिन व पौष्टिक तत्व भरपूर मात्रा में पाये जाते है । इनके सेवन से शरीर में ऊर्जा का संचार होता है इसलिए हमे हमारें घरो में भी इनको लगाना चाहिए। महाप्रबंधक (क्षेत्र) ने विस्तृत जानकारी देते हुए बताया कि क्षेत्रीय कार्यालय, भारतीय खाद्य निगम, जयपुर एवं राजस्थान क्षेत्र के समस्त मंडल कार्यालयों में भी उत्साह के साथ पोषण माह मनाया जा रहा है। पोषण माह के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों के आयोजन के साथ-साथ ऑनलाइन तरीके से खाना बनाने की विधि, निबंध एवं स्लोगन प्रतियोगिताएँ आयोजित की जाएगी। इसके अलावा पोषण पर जागरूकता बढाने के लिए नुक्कड़ नाटक और वेबिनार का आयोजन किया जाएगा। प्रतियोगिताओं में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने वाले प्रतिभागी को पुरस्कृत भी किया जाएगा। हिन्दुस्थान समाचार/ ईश्वर/संदीप-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in