भाजपा विधायकों के सरकार गिराने के षडयंत्र में शामिल होने से मना करने पर बाडेबंदी में गुजरात भेजा- खाचरियावास
भाजपा विधायकों के सरकार गिराने के षडयंत्र में शामिल होने से मना करने पर बाडेबंदी में गुजरात भेजा- खाचरियावास

भाजपा विधायकों के सरकार गिराने के षडयंत्र में शामिल होने से मना करने पर बाडेबंदी में गुजरात भेजा- खाचरियावास

जयपुर, 08 अगस्त (हि.स.)। परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास ने कहा है कि कांग्रेस सरकार को गिराने के षडयंत्र में शामिल होने से मना करने पर भारतीय जनता पार्टी विधायकों को बाडेबंदी में गुजरात भेजा गया है। भाजपा को अपने विधायकों पर भरोसा ही नहीं है, इसलिये वो राजस्थान की बजाय गुजरात में बाडेबंदी कर रही है। भाजपा के पापकर्म और षडयंत्र भाजपा के गले की हडडी बन गये हैं। खाचरियावास शनिवार को पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। खाचरियावास ने कहा कि राजस्थान की जनता पिछले दो माह से भाजपा के षडयंत्र को देख रही है, ईडी और इनकम टैक्स का गैर कानूनी तरीके से इस्तेमाल किया जा रहा है लेकिन इससे किसी को फायदा होने वाला नहीं है। भाजपा ने जो खेल शुरू किया है वो भाजपा के अन्त का कारण बनेगा। भाजपा के नेता जिनकी राजस्थान की जनता में पैठ है वो कांग्रेस के बागियों के साथ मिलकर गहलोत सरकार को नहीं गिराना चाहते हैं। भाजपा के स्वाभिमानी नेताओं ने जैसे ही सरकार गिराने के षडयंत्र में शामिल होने से भाजपा को नुकसान होने की बात कहकर मना किया, वैसे ही भाजपा के विधायको की बाडेबंदी शुरू हो गई है। खाचरियावास ने कहा कि भाजपा कितनी भी बाडेबंदी कर ले, भाजपा के स्वाभिमानी नेता जो जन बहुमत को समझते हैं, वो सरकार गिराने के षडयंत्र में कांग्रेस के बागियो के साथ मिलकर राजस्थान का अपमान नहीं करेंगे। इसलिये हमें पक्का विश्वास है कि राजस्थान के सभी स्वाभिमानी लोग मिलकर कांग्रेस सरकार गिराने के षडयंत्र को पूरा नहीं होने देंगे। हिन्दुस्थान समाचार/संदीप/ ईश्वर-hindusthansamachar.in

Related Stories

No stories found.
Raftaar | रफ्तार
raftaar.in